1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"फाइनल में बिफर गए थे द्रविड़"

२ नवम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स के मुताबिक आईपीएल-2 के फाइनल में राहुल द्रविड़ खुद पर काबू खो बैठे और आउट हो गए. अपनी आत्मकथा 'टु द पॉइंट' में गिब्स ने उस मैच में द्रविड़ के व्यवहार के बारे में लिखा है.

https://p.dw.com/p/Pw7t
तस्वीर: UNI

गिब्स ने लिखा है कि डेकन चार्जर्स के खिलाफ फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स के द्रविड़ आपा खो बैठे थे. किताब कहती है, "द्रविड़ ने हरमीत सिंह के खिलाफ एक शॉट खेलने की कोशिश की और आउट हो गए. सामान्य मैच में वह कभी ऐसा न करते. जाहिर था कि वह अपना आपा खो बैठे थे."

गिब्स की आत्मकथा सोमवार को बाजार में आई है. इसमें उन्होंने अपनी टीम पर सेक्स और ड्रग्स में डूबे रहने के आरोप लगाए हैं. लेकिन कुछ जगहों पर भारत की क्रिकेट लीग आईपीएल का भी जिक्र है.

Indian Premier League Cricket
तस्वीर: AP

द्रविड़ के बारे में गिब्स लिखते हैं, "द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारी दबाव वाले कई मैच खेले हैं. वह तो आसानी से विचलित नहीं होते. लेकिन वह फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स के लिए महत्वपूर्ण था. उस मैच में उन्होंने एक हास्यास्पद शॉट खेला और आउट हो गए."

2009 में जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच के बारे में गिब्स कहते हैं कि इससे पता चलता है फाइनल के बारे में अनुमान लगाना कितना मुश्किल हो सकता है. इसी तरह के मैचों में पता चलता है कि कौन खिलाड़ी दबाव झेल सकता है और कौन नहीं. गिब्स कहते हैं कि दबाव में आप कई बार मूर्खताएं कर जाते हैं.

आईपीएल में डेकन चार्जर्स के खिलाड़ी गिब्स अपनी टीम की जीत पर भी हैरत जताते हैं. वह कहते हैं, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद नहीं जानता कि 2009 का वह मैच डेकन चार्जर्स कैसे जीत गई."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन