1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरारी प्रमुख मोंटेजेमोलो का इस्तीफा

१२ सितम्बर २०१४

इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी के चेयरमैन लुका कार्देरो दी मोंटेजेमोलो ने अपना पद छोड़ दिया है. उनकी जगह पर फिएट के बॉस फरारी कंपनी चलाएंगे. फॉर्मूला वन में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण दोनों में तकरार हुई.

https://p.dw.com/p/1DAOd
Luca di Montezemolo
तस्वीर: AFP/Getty Images/G. Cacace

मोंटेजेमोलो इटली के सबसे जाने माने और रंगीन बिजनेसमैन माने जाते हैं. वह 13 अक्टूबर को फरारी छोड़ देंगे. मोंटेजेमोलो ने इस बारे में कहा, "फरारी की फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) ग्रुप में अहम भूमिका है, खासतौर पर आने वाले समय में वॉलस्ट्रीट की लिस्टिंग के दौरान. इसके साथ एक नया और अलग दौर शुरू होगा और मुझे लगता है कि इसकी अध्यक्षता ग्रुप के सीईओ को करनी चाहिए."

मोंटेजेमोलो ने फरारी को दुनिया की सबसे बढ़िया कंपनी बताया और कहा, "मैंने यहां अविस्मरणीय और शानदार 23 साल बिताए हैं. इसके अलावा 1970 के दौरान एंजो फरारी के साथ बिताए दिन भी खास हैं."

मोंटेजेमोलो को हाल में इटली की संघर्षरत एयरलाइन इटालिया से अध्यक्ष के तौर पर जोड़ा गया. इटली में हुई रेस से पहले फिएट के मार्चियोने ने भी मोंटेजेमोलो के जाने के ठोस संकेत दिए थे.

Ferrari Chef Luca Cordero di Montezemolo Schumacher 2006
तस्वीर: Vladimir Rys/Bongarts/Getty Images

इटली की रेस जैसे ही शुरू हुई फरारी के फर्नांडो ओलोंसो को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बाहर होना पड़ा. जबकि किमी राइक्कोनेन नवें नंबर पर ही पहुंच सके. इटली की रेस में भी बाकी रेसों की तरह मर्सिडीज ने ही बाजी मारी. 2014 में रेनों और फरारी दोनों ही मर्सिडीज की पॉवर कारों से जूझ रही हैं.

मोंटोजेमोलो ने फरारी के अब तक के सबसे बुरे दिन भी देखे हैं और शूमाखर के दौर का सबसे अच्छा समय भी, जब 2000 से 2004 के बीच मिषाएल शूमाखर ने फरारी के लिए रेसें जीतीं. हालांकि इसके पहले भी करीब 21 साल तक फरारी को कोई फॉर्मूला वन चैंपियनशिप नहीं मिली थी. उसके पहले की जीत 1979 में जोडी शेक्टेर के नाम थी, जो उस सीजन के बेस्ट ड्राइवर थे.

एएम/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)