1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर आ रहा है बांड.. जेम्स बांड 007

१२ जनवरी २०११

हॉलीवुड फिल्मों में सुनहरे अक्षर लिख देने वाला फिल्म सीरीज जेम्स बांड एक बार फिर रुपहले पर्दे पर लौट रहा है. पिछले साल पैसों की कमी से इसका प्रोडक्शन रुक गया. लेकिन अब पैसे आ गए हैं और बांड भी लौट आया है. जेम्स बांड.

https://p.dw.com/p/zwd8
डेनियल क्रेग निभाएंगे किरदारतस्वीर: 2008 Sony Pictures

बांड का चेहरा वही पुराना होगा, डेनियल क्रेग का, जिनकी जेम्स बांड के तौर पर यह तीसरी फिल्म होगी. सीक्रेट एजेंट 007 के रोल में उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने वाला अदाकार समझा जा रहा है. जेम्स बांड सीरीज का निर्माण करने वाली फिल्म कंपनी मेट्रो-गोल्डविन-मायर (एमजीएम) ने पिछले साल अप्रैल में बांड की फिल्म बनाने की योजना टाल दी थी क्योंकि कंपनी जबरदस्त आर्थिक संकट में फंसी थी.

लेकिन पिछले साल के अंत तक ही कंपनी का वित्तीय संकट खत्म हो गया और इस तरह से जेम्स बांड की वापसी भी तय हो गई. फिल्म इसी साल बननी शुरू हो जाएगी और इसे नौ नवंबर, 2012 को रिलीज किया जाएगा. यह जेम्स बांड सीरीज की 23वीं फिल्म होगी और इसका निर्देशन ब्रिटेन के सैम मेंडेस करेंगे.

Flash-Galerie Film Sean Connery wird 80
बांड तेरे कितने रूपतस्वीर: picture alliance/dpa

दहाड़ते शेर के जाने माने लोगो वाले एमजीएम ने एक बयान जारी कर कहा, "डेनियल क्रेग ब्रिटिश एजेंट के तौर पर लौट रहे हैं. सैम मेंडेस इसका निर्देशन करेंगे. स्क्रिप्ट नील पुर्विस, रॉबर्ट वेड और जॉन लोगान ने लिखी है."

जेम्स बांड एक काल्पनिक चरित्र है, जो ब्रिटेन का जासूस होता है और जिसका कोड 007 होता है. मशहूर लेखक इयान फ्लेमिंग ने 1953 में इसे गढ़ा और इससे जुड़े 12 उपन्यास लिख डाले. ये उपन्यास बेहद लोकप्रिय हुए और बाद में 1962 में इसकी पहली फिल्म बनी, नाम था डॉक्टर नो.

अदाकारी में नए आयाम जोड़ने वाले शॉन कॉनरी पहले जेम्स बांड बने. उन्होंने छह फिल्में कीं. बीच में जॉर्ज लाजेन्बाई ने एक फिल्म में बतौर एजेंट 007 काम किया लेकिन वह नहीं चले. बाद में रॉजर मूर, टिमोथी डॉलटन और पीयर्स ब्रॉसनन ने भी जेम्स बांड की भूमिका अदा की. लेकिन 2006 में कैसीनो रॉयल में डेनियल क्रेग की इंट्री हुई, जिन्होंने एक बार फिर से जेम्स बांड को महान ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की. सीरीज की यह सबसे सफल फिल्म रही. क्रेग ने बाद में क्वांटम ऑफ सोलेस भी बनाई, जो ज्यादा नहीं चली.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें