1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर उड़ी राख, स्पेन के 19 एयरपोर्ट बंद

९ मई २०१०

आइसलैंड के ज्वालामुखी से उड़ने वाली राख दक्षिण की ओर जाने के कारण स्पेन के 19 हवाई अड्डे शनिवार को बंद किए गए इस कारण 400 उड़ाने रद्द हुईं. ला कोरुना से बार्सिलोना तक करीब 40 हजार यात्री फंसे.

https://p.dw.com/p/NJZX
दक्षिण को उड़ी राखतस्वीर: picture-alliance/dpa

स्थानीय समय के हिसाब से रविवार सुबह दो बजे तक बार्सिलोना का हवाई अड्डा खुलने की संभावना है और हवाई यातायात सामान्य होने की भी उम्मीद है. हालांकि ज़ारागोज़ा, वालाडोलिड, सालामान्का के हवाई अड्डे रविवार शाम 6 बजे तक बंद रह सकते हैं.

सरकार ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह भी राख के गुबार के कारण स्पेन का हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. यातायात मंत्री होसे ब्लांको ने कहा, "हम इस आशंका से इनकार नहीं कर सकते और यात्रियों के अतिरिक्त सुविधा जुटा रहे हैं."

लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त बोगिया लगाने के साथ ही ज़्यादा बसों और जहाज़ों की व्यव्स्था भी की गई है. बाहर से आने वाली उड़ानों का रास्ता बदला गया है.

राख की सघनता ज़्यादा होने से उड़ाने रोकी गई हैं. यूरोप के हवाई यातायात को नियंत्रित करने वाली कंपनी यूरो कंट्रोल ने चेतावनी दी है कि ज्वालामुखी से निकलने वाली राख में बढ़ोतरी हो सकती है और इसका असर और यूरोपीय देशों पर भी पड़ सकता है. फ्रांस और पुर्तगाल के लिए चेतावनी जारी की गई है.

आशंका जताई जा रही है कि सोमवार को फ्रांस के हवाई यातायात में बाधा आ सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़