1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर पहुंचा टॉप पर बॉयर्न म्युनिख

१८ अप्रैल २०१०

शनिवार को जर्मन बुंडेसलीगा के शानदार मैच में बायर्न म्युनिख ने हैनोवर 96 को 7-0 से हराते हुए अंक तालिका में फिर पहला नंबर हासिल कर लिया है. बायर्न से आर्यन रॉबन ने तीन शानदार गोल किए.

https://p.dw.com/p/MzMR
तस्वीर: AP

बायर्न ने फिर पहले नंबर पर कब्ज़ा कर लिया, अब उसके 63 अंक हैं और शाल्के के 61. हेनोवर के ख़िलाफ़ फ़र्स्ट हाफ से पहले ही बायर्न म्युनिख के इविचा ओलिक, आर्यन रॉबन, थॉमस म्युलर ने बायर्न को तीन शून्य से बढ़त दिलाई.

16 वें मिनट में ओलिक ने हेडर से पहला गोल टीम के खाते में डाला. उसके तुरंत बाद रॉबन ने दूसरा गोल किया. ब्रेक के एक मिनट पहले म्युलर ने टीम के लिए तीसरा गोल दागा. खेल दोबारा शुरू होने के चौथे ही मिनट में चौथा गोल हुआ. इसके बाद रॉबन ने अपना दूसरा गोल दागा और बायर्न म्युनिख का स्कोर पांच शून्य हो गया. छठां गोल बासठवें मिनट में म्युलर ने किया और सातवें गोल के लिए रॉबन ने हैट्रिक मारी.

जीत के बाद बायर्न के कोच लुइस फ़ान गाल ने कहा कि टीम के खेल से वे बहुत प्रभावित हुए. "हमने बहुत अच्छा खेला. आख़िरी बीस मिनट में हम खेल पर उतने केंद्रित नहीं थे नहीं तो हम और गोल करते. मैं सोचता हूं कि सभी ने बहुत अच्छा खेला. आप देख सकते हैं कि जैसा आज हमने खेला ऐसी टीम को डिफ़ेन्ड करना आसान नहीं है."

अन्य मुक़ाबलों में शनिवार को वेर्डर ब्रैमन ने वोल्फ्सबर्ग को 4-2 से हराया. ब्रेमन ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया. लीवरकूज़न स्टुटगार्टट से 1-2 से हार गया. 2-1 से न्युरेन्बर्ग से जीतने के बाद फ्राइबुर्ग की उम्मीदें बनी हुई हैं. हैम्बर्ग माइन्ज़ से 1-0 से हार गया.

शनिवार को हुए मैचों के बाद अंक तालिका में बायर्न म्युनिख 63 अंको के साथ पहले नंबर पर है. जबकि शाल्के 61 के साथ दूसरे पर. वेर्डर ब्रेमन 54 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. लीवरकूज़न के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह चौथे नंबर पर आ गया है और पांचवें पर डॉर्टमुंड 52 अंकों के साथ है. हैर्था बर्लिन 22 अंको के साथ तालिका में सबसे नीचे है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह