1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'फिर बहुमत साबित करें येदियुरप्पा'

१२ अक्टूबर २०१०

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक जारी. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से फिर बहुमत साबित करने को कहा. येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया है. 14 को साबित करना होगा बहुमत.

https://p.dw.com/p/PcJj
तस्वीर: UNI

सोमवार को सदन में बहुमत साबित करने के बाद अब येदियुरप्पा को गुरुवार को फिर दो तिहाई विधायकों का समर्थन साबित करना है. राज्यपाल भारद्वाज ने 14 अक्टूबर को 11 बजे सदन में बहुमत साबित करने का कहा है. सोमवार को विश्वास मत को राज्यपाल ने सही करार नहीं दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार बहुमत साबित करने में नाकाम रही.

इसके बाद भारद्वाज ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी. बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध जताया. पार्टी का कहना है कि भारद्वाज राज्यपाल की तरह नहीं बल्कि कांग्रेसी नेता की तरह काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बढ़ती तनातनी को कम करने के लिए भारद्वाज ने यह बीच का रास्ता निकाला है.

इस बीच आज कर्नाटक हाईकोर्ट में 16 बागी विधायकों की सुनवाई हो रही है. इनमें 11 बीजेपी के और पांच निर्दलीय है. विधानसभा के स्पीकर केजी बोपय्या ने सोमवार को इनकी सदस्यता बर्खास्त कर दी थी. उस बर्खास्तगी के बाद सदन में विधायकों की संख्या 204 रह गई. इसके चलते बीजेपी ने 106 विधायकों के समर्थन से आसानी ने ध्वनिमत से विश्वासमत जीत लिया.

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कर्नाटक में इस वक्त दलाली जैसा तमाशा चल रहा है. एक वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सोमवंशी कहते हैं कि कुछ पार्टियां सरकार गिराना चाह रही हैं, कुछ अपनी सरकार बनाने के चक्कर में हैं. बीजेपी सरकार बचाना चाहती है और इसी में दलाली और पैसे का खेल हो रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें