1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्मों के चुनाव में संजीदा हैं इलियाना

१० नवम्बर २०१४

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह फिल्मों के चयन को लेकर बेहद सजग है. इलियाना ने 2012 में सुपरहिट फिल्म बरफी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की.

https://p.dw.com/p/1Dk1R
तस्वीर: Strdel/AFP/GettyImages

इलियाना ने इससे पहले कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है. उनका कहना है कि वह फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद सजग और संजीदा हैं. इलियाना डिक्रूज ने कहा, "मैं बेहद सजग हूं. मुझे लगता है कि दक्षिण सिनेमा में 16 फिल्में करने के बाद कोई भी कलाकार फिल्मों के चयन के मामले में सजग हो ही जाएगा क्योंकि आपको तब लगेगा कि कोई जल्दबाजी नहीं करनी है. मुझे अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर सजग रहना है क्योंकि मैं बेवकूफ नहीं बनना चाहती."

फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में अभिनय कर चुकी इलियाना ने कहा कि वह एक शानदार फिल्म थी और वे इस तरह की फिल्मों से जुड़ी रहना चाहती हैं, "मैं ऐसी फिल्मों के लिए हां नहीं करना चाहती जिनसे बाद में मुझे परेशानी होने लगे. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जिनमें काम करके मजा आए." इलियाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.

गोविंदा ने दिया फिटनेस मंत्र

'हैप्पी एंडिंग' का निर्माण सैफ अली खान ने किया है. इस फिल्म में सैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है जबकि गोविंदा ने कैमियो किया है. फिल्म में इलियाना ने गोविंदा के साथ डांस किया है. इलियाना डिक्रूज का कहना है कि अभिनेता गोविंदा ने उन्हें फिटनेस मंत्र दिया है. उन्होंने कहा, "गोविंदा के साथ काम करते समय मेरी हालत ऐसी थी जैसे मैं तो बहुत अच्छा नृत्य भी नहीं करती हूं, नृत्य सीखा भी नहीं है, जबकि गोविंदा अपने नृत्य और हास्य अभिनय के लिए जाने जाते हैं. मुझे लग रहा था कि मैं बेहतर नहीं कर पा रही हूं तो मैं अभ्यास में जुटी थी. लेकिन जब हमने शूटिंग की तो मैंने राहत की सांस ली. मैं पूरी तरह भूल चुकी थी कि मैं गोविंदा के साथ नाच रही हूं." गोविंदा की तारीफ करते हुए इलियाना ने कहा कि वह बेहद सामान्य और शालीन इंसान हैं, "गोविंदा स्वास्थय के प्रति काफी सजग हैं और उन्होंने मुझे स्वास्थ्य संबंधी फिटनेस टिप्स दिए."

एमजे/आईबी