1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्म लिख रहे हैं रहमान

३० दिसम्बर २०१४

भारतीय सिनेमा के संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाले ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का कहना है कि वह इन दिनों एक फिल्म की कहानी लिख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1EDDY
तस्वीर: imago stock&people

दुनिया भर में अपने संगीत के लिए पहचान बनाने वाले एआर रहमान के मुताबिक उनकी योजना इस फिल्म का सहनिर्माण करने की भी है. इससे पहले चर्चा यह भी रही है कि वह जल्द ही एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. रहमान ने कहा, "मैं निर्देशन करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं एक फिल्म की कहानी लिख रहा हूं और इसका सहनिर्माण भी कर रहा हूं. इस पर काम चल रहा है."

दोबारा ऑस्कर की दौड़ में

एक बार फिर रहमान ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में हैं. एकैडमी ने 114 म्यूजिक स्कोर की जो लिस्ट जारी की है उनमें से तीन में रहमान ने संगीत दिया है. इनमें एक हिन्दी फिल्म जल, दूसरी हॉलीवुड फिल्म द हंड्रेड फुट जरनी एंड मिलियन डॉलर आर्म और तीसरी रजनीकांत स्टारर फिल्म कोचादाइयां है. लंबी लिस्ट में से चुने गए टॉप पांच उम्मीदवारों की लिस्ट 15 जनवरी को जारी की जाएगी. इससे पहले रहमान फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

रहमान के संगीत वाली अगली फिल्म 'आई' जनवरी में रिलीज होने जा रही है. एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म आई में विक्रम, एमी जैक्सन और उपेन पटेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. अगले साल जिन अन्य फिल्मों में रहमान का संगीत सुनाई देगा वे हैं कबीर खान निर्देशित बजरंगी भाईजान, इम्तियाज अली की तमाशा और शेखर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म पानी.

एसएफ/एमजे (वार्ता)