1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्म से स्ट्रॉस कान नाराज

१९ मई २०१४

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान को उनका सेक्स कांड अब भारी पड़ रहा है. सेक्स कांड पर बनी एक फिल्म के खिलाफ उन्होंने न्यूयॉर्क की एक अदालत में शिकायत की है.

https://p.dw.com/p/1C2L6
तस्वीर: Getty Images

कभी फ्रांस के राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार रहे स्ट्रॉस कान ने अदालत में इस फिल्म के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. "वेलकम टू न्यूयॉर्क" फिल्म में फ्रांस के चोटी के अभिनेता जेरार्ड देपार्दिउ ने सेक्स के भूखे शख्स के किरदार की मुख्य भूमिका निभाई है. स्ट्रॉस कान के वकील जां वाइल ने फिल्म को "बकबास और कुत्ते का मल" बताते हुए उसे आंशिक रूप से यहूदी विरोधी बताया. फ्रांसीसी राजनीतिज्ञ की पूर्व पत्नी ऐन सिनक्लेयर ने फिल्म को घृणास्पद बताया है.

अमेरिकी निदेशक एबेल फरेरा की फिल्म शनिवार को कान में चल रहे फिल्म महोत्सव के दौरान दिखाई गई. वकील वाइल ने कहा कि स्ट्रॉस कान इस फिल्म पर चिढ़े हुए और क्रुद्ध हैं. उन्होंने उन्हें फिल्म में "बलात्कार के आरोपों" के कारण मानहानि का मुकदमा करने का निर्देश दिया है. आईएमएफ के पूर्व प्रमुख को न्यू यॉर्क की एक अदालत ने इस आरोप से बरी कर दिया था. वकील ने कहा, "दूसरों की तरह उन्हें भी भुलाए जाने का हक है."

Dominique Strauss-Kahn Verhaftung
स्ट्रॉस कान की गिरफ्तारीतस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस की सोशलिस्ट पार्टी की उम्मीद रहे स्ट्रॉस कान को 2011 में न्यूयॉर्क में तब हिरासत में ले लिया गया था जब सोफिटेल होटल की एक होटल कर्मचारी ने उन पर बलात्कार के आरोप लगाए. स्ट्रॉस कान को आईएमएफ के प्रमुख के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में उनके खिलाफ फौजदारी मुकदमा संदिग्ध पीड़िता की विश्वसनीयता की कमी के कारण बंद कर दिया गया था. मुकदमे के दौरान उन्होंने होटल कर्मचारी के साथ सहमति से सेक्स की बात स्वीकार की थी. बाद में उन पर सेक्स वर्करों के साथ होने वाली सेक्स पार्टियों में हिस्सा लेने के भी आरोप लगे. न्यूयॉर्क के मुकदमे के दौरान उनका साथ देने वाली उनकी पत्नी और नामी पत्रकार सिनक्लेयर ने उसके बाद उनसे तलाक ले लिया.

वेल्कम टू न्यूयॉर्क फिल्म का कुछ शूटिंग स्ट्रॉस कान सेक्स कांड से जुड़ी असली जगहों पर हुई है. जैरलीन बिले ने फिल्म में कान की पत्नी का किरदार निभाया है. 2012 के चुनावों में कंजरवेटिव उम्मीदवार निकोला सारकोजी का समर्थन करने वाले अभिनेता जेरार्ड देपार्दिउ ने कान में फिल्म के प्रीमियर के बाद कहा कि वे फिल्म के मुख्य चरित्र को सही या गलत नहीं दिखाना चाहते थे. वे इस तरह के किरदार के आक्रोश को समझ सकते हैं लेकिन उन्हें उन लोगों पर अफसोस है जो ऐसे हैं.

इस फिल्म को शनिवार से इंटरनेट पर देखा जा सकता है. फिल्म को प्रोड्यूसर ने कहा है कि फिल्म का अमेरिकी कानून के आधार पर आकलन करना होगा, उसे मुकदमों के खतरे से सुरक्षित कर लिया गया है. सिनक्लेयर ने कहा है कि वे फिल्म के खिलाफ अदालत में नहीं जाएंगी.

एमजे/ओएसजे (एएफपी)