1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल टीम पर हमले के मामले में एक गिरफ्तार

१२ अप्रैल २०१७

जर्मनी के दिग्गज फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड की बस पर हुए बम हमले के बाद पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार किया. जांचकर्ताओं को इस्लामिक स्टेट पर शक है.

https://p.dw.com/p/2b5eu
Nach Explosionen an BVB-Bus
तस्वीर: picture alliance/dpa/R. Vennenbernd

बोरुसिया डॉर्टमुंड की बस में सवार खिलाड़ियों में से स्पैनिश डिफेंडर मार्क बारत्रा हमले में घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. बस के आगे मोटरसाइकिल पर चल रहा एक पुलिसकर्मी भी विस्फोट के कारण घायल हुआ है और सदमे में है.

बुंडेसलीगा में चौथे नंबर की टीम डॉर्टमुंड चैंपियंस लीग मुकाबले में एसी मोनाको के खिलाफ मैच खेलने जा रही थी. हमले के बाद मुकाबला स्थगित कर दिया गया और अब बुधवार को होगा.

विस्फोट की जगह पर ही हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक नोट मिला है. राज्य अभियोजक सांद्रा लुएके ने बताया कि उस चिट्ठी की सत्यता की जांच हो रही है. चिट्ठी में क्या लिखा है, ये जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है और ना ही ये बताया गया है कि वह किस भाषा में है.

पुलिस ने बताया है कि विस्फोटक पदार्थ होटल के पास ही छुपा कर रखा गया था. जांचकर्ता मानते हैं कि हमला जानबूझ कर टीम को ही निशाना बनाने के लिए किया गया और वो विस्फोटक कोई पटाखे नहीं थे.

बोरुसिया के डिफेंडर और स्पेन की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी बारत्रा की दाहिनी कलाई में चोट आई है और मंगलवार रात ही उनकी कलाई का ऑपरेशन किया गया. इसके अलावा बस के शीशे टूटने से भी उन्हें चोटें आई हैं.

Fußball Bundesliga Borussia Dortmund - FC Ingolstadt 04 Marc Bartra
स्पैनिश डिफेंडर मार्क बारत्रा हमले में घायल हुए.तस्वीर: picture-alliance

डॉर्टमुंड पुलिस प्रमुख ने बताया है कि होटल के पास एक और संदिग्ध चीज मिली, जो दिखने में किसी विस्फोटक जैसी थी लेकिन उससे विस्फोट करना संभव नहीं था. जिन बमों से विस्फोट हुआ, अब तक उनके बारे में भी पता नहीं चला है कि वे किस आकार या प्रकार के बम थे.

शाम का मैच देखने स्टेडियम में इकट्ठे हुए लोगों को कुछ देर तक वहीं रोका गया और बाद में हालात सुरक्षित पाकर उन्हें शांतिपूर्वक वहां से बाहर निकलवाया गया.

सुरक्षा अधिकारियों ने अब तक इन विस्फोटों को आतंक की कार्रवाई नहीं बताया है. हमले का कारण अब तक साफ नहीं है. पुलिस फिलहाल सभी संभावनाओं की जांच कर रही है.

आरपी/एके (डीपीए)