1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल देव की करचोरी पर बवाल

२२ अप्रैल २०१३

जर्मन फुटबॉल की बड़ी हस्तियों में शामिल बायर्न म्यूनिख क्लब के प्रमुख ऊली होएनेस की करचोरी का मामला सामने आने के बाद जर्मनी में बवाल मच गया है. संदेह है कि उन्होंने टैक्स अधिकारियों से एक करोड़ यूरो छुपाए.

https://p.dw.com/p/18KPV
तस्वीर: Getty Images

होएनेस ने फोकस समाचार साप्ताहिक को खुद बताया कि उन्होंने जनवरी में अपने एक स्विस खाते के बारे में जानकारी दी है और कर चोरी की जांच में अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं. न तो उन्होंने और न ही कर अधिकारियों ने बताया है कि मामला कितनी रकम का है. बिल्ड अम जोंटाग अखबार ने सूत्रों का हवाला दिए बिना बताया है कि होएनेस ने 60 लाख यूरो का बकाया टैक्स चुका दिया है. जर्मन टैक्स अधिकारियों के संघ के प्रमुख छोमस आइगेनथालर ने कहा है कि इस रकम के आधार पर कहा जा सकता है कि होएनेस ने कम से कम एक करोड़ यूरो की आमदनी छुपाई होगी.

जर्मनी के सबसे सफल फुटबॉल क्लब के प्रमुख होने के अलावा होएनेस की एक सॉसेज कंपनी भी है. उन्होंने फोकस पत्रिका को बताया कि वे जर्मन-स्विस टैक्स संधि के लागू हो जाने के बाद इसके बारे में बताना चाहते थे. उस संधि के होने से होएनेस पहचान सामने आए बिना अपनी टैक्स चोरी के मामले का निबटारा वैधानिक रूप से कर सकते थे. लेकिन जर्मनी की विपक्षी एसपीडी और ग्रीन पार्टी के विरोध के कारण जर्मन संसद में उस संधि का अनुमोदन नहीं हुआ. उनका कहना था कि यह संधि अनुचित रूप से टैक्स चोरों को अपराध से क्षमा करती है.

Fußball Bundesliga 30. Spieltag Hannover 96 - Bayern München
फॉर्म में खिलाड़ीतस्वीर: Getty Images

जर्मनी में होने वाले संसदीय चुनावों से पांच महीने पहले विपक्षी एसपीडी इस हाई प्रोफाइल मामले पर झपट्टा मारा है और इसे जर्मन-स्विस टैक्स संधि की खामियों का सबूत बता रही है. पार्टी की महासचिव आंद्रेया नालेस ने कहा, "एक बार फिर टैक्स चोरी का मामला सामने आने के बाद हम अचंभा दिखा रहे हैं. ये मामले देश के सामाजिक समरसता के लिए बहुत बुरे हैं, लेकिन उससे भी बुरा है इस तरह के बर्ताव को राजनीतिक नेताओं का समर्थन."

सितंबर के चुनावों में चांसलर अंगेला मैर्केल को चुनौती दे रहे एसपीडी नेता पेअर श्टाइनब्रुक ने उन लोगों की आलोचना की है जो अपना नाम सामने आए बिना क्षमादान पाना चाहते हैं. उन्होंने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "उनके साथ कानून सम्मत राज्य में सामान्य नागरिक जैसा बर्ताव होना चाहिए. उन्हें इस बात का फायदा नहीं मिलना चाहिए कि वे बड़ी हस्ती हैं, न ही उन्हें इसका नुकसान होना होना चाहिए कि वे प्रसिद्ध हैं."

चांसलर अंगेला मैर्केल की सरकार में जूनियर पार्टनर और उद्योग समर्थक फ्री डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता फिलिप रोएसलर ने कहा है कि केंद्र सरकार करचोरों के खिलाफ सख्त रवैया अखितायर करना चाहती है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के साथ टैक्स समझौते का बचाव करते हुए कहा है कि इस संधि के बिना बहुत से मामले गोपनीय रह जाएंगे. संसद के गृहनैतिक आयोग के प्रमुख और सत्ताधारी सीडीयू पार्टी के सांसद वोल्फगांग बोसबाख ने संधि का बचाव करते हुए कहा है, "यदि इस समय की कानूनी स्थिति जारी रहती है तो ऐसे हजारों होंगे जिनका नाम हम नहीं जान सकेंगे और जिनका धन हमें कभी नहीं मिलेगा."

Angela Merkel und Uli Höneß
नेताओं से नजदीकीतस्वीर: picture-alliance/dpa

हालांकि पिछले महीनों में स्विट्जरलैंड ने अपनी छवि सुधारने के लिए अघोषित खातों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन वह बैंकों की गोपनीयता नीति बदलने को तैयार नहीं है.

जर्मनी में होएनेस का माला इसलिए भी हंगामा मचा रहा है कि होएनेस को नैतिकता की मूर्ति माना जाता था. किसी को भी उनसे उम्मीद नहीं थी वे टैक्स की चोरी जैसा घटिया काम करेंगे और देश के खजाने में अपने हिस्से का योगदान नहीं देंगे. बुंडेसलीगा में तो बायर्न के प्रमुख मैनेजर को नैतिक आदर्श माना ही जाता था, टेलीविजन टॉक शो में भी वे शामिल हो कर अपनी साफ सुथरी और सामाजिक रूप से सक्रिय मैनेजर की छवि को तराशने लगे थे.

बायर्न म्यूनिख के लिए क्लब के अध्यक्ष ऊली होएनेस की टैक्स चोरी का यह मामला ऐसे समय में आया है जब वह मंगलवार को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में बार्सिलोना के खिलाफ भिड़ रहा है. अगर वह बार्सिलोना को पछाड़ पाता है तो पिछले चार सालों में यह उसका तीसरा फाइनल होगा. लेकिन करचोरी के मामले के सामने आने के बाद जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के मैच में होएनेस मैदान पर नहीं आए थे, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वे मंगलवार को अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस्तीफा देने से मना कर दिया है.

एमजे/ओएसजे (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें