1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल प्रेम ने कराई डच पादरी की छुट्टी

१८ जुलाई २०१०

हॉलैंड में एक पादरी को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया है कि उसने स्पेन के खिलाफ वर्ल्ड कप फुटबॉल के फाइनल से पहले एक प्रार्थना डच टीम को समर्पित कर दी थी. प्रार्थना में उसने नारंगी रंग का चोगा भी पहना था, जो डच टीम का रंग है.

https://p.dw.com/p/OO90
हॉलैंड फुटबॉल टीम की जीत की दुआ काम ना आईतस्वीर: AP

ऑबडैम शहर में पिछले रविवार को पादरी पॉल व्लार ने राष्ट्रीय टीम की जीत के लिए दुआ की. इस प्रार्थना के दौरान सभी श्रद्धालु भी नारंगी रंग के कपड़ों में थे और वे सभी चर्च में फुटबॉल के गीत गा रहे थे. चर्च को भी नारंगी झंडों से सजाया गया था.

एम्सटरडैम में मुख्य चर्च की तरफ से कहा गया है कि व्लार इस आयोजन की पवित्रता के साथ न्याय करने में नाकाम रहे. एक बयान में कहा गया है कि उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वैसे भी फाइनल में स्पेन ने हॉलैंड को 1-0 से हरा कर पहली बार खिताब अपने नाम किया.

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले हॉलैंड में फुटबॉल प्रेमियों का जुनून चरम पर था. इस सबके बीच व्लार ने टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. टीवी पर दिखाई फुटेज के मुताबिक उस प्रार्थना में मौजूद लोगों ने अपने चेहरों पर डच ध्वज पेंट करा रखा था और चर्च के भीतर हर तरफ फुटबॉल का माहौल था जिसे चर्च की पवित्रता के लिए अनुचित बताया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार