1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेट तूफान से पाक में 37 की मौत

५ जून २०१०

चक्रवाती तूफान फेट ने पाकिस्तान के पूर्वी हिस्सों में कहर ढाया.भारी बारिश और आंधी की वजह से 37 की मौत. ओमान में भी एक भारतीय समेत तीन की मौत. मौसम विभाग ने कहा, फिर गुजरात की तरफ लौटेगा चक्रवाती तूफान.

https://p.dw.com/p/Nijt
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब में फेट तूफान के कारण 37 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. इस तूफान ने शिकार बनाया लाहौर को, जहां छह बच्चों सहित 11 लोग मारे गए. वहीं शेखपुरा में सात लोगों की मौत हुई और 60 घायल हुए.

अधिकतर लोगों के घायल होने या मारे जाने का कारण घरों की छतों का गिरना और सड़क दुर्घटनाएं थी. 93 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति घंटों ठप्प रही.

उधर पाकिस्तान के दक्षिणी तट पर फेट से जूझने की तैयारियां चल ही रही थी कि पूर्वी हिस्से पर इसकी बुरी मार पड़ी.

आशंका है कि रविवार को इस तूफान के कारण कराची और बलूचिस्तान में भारी बारिश होगी. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कहा है कि 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

बलूचिस्तान में शनिवार को ही तूफान का प्रभाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 13 सेंटीमीटर से ज़्यादा वर्षा हो चुकी है. सेना इलाके से कई सौ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है. उधर ओमान में फेट के कारण तीन लोगों की मौत हुई इनमें एक भारतीय भी है. भारी बारिश के कारण मस्कट, सहित ओमान के कई हिस्सों में आम जनजीवन ठप्प हो गया है हालांकि तेल उत्पादन संयंत्रों को कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि फेट की तीव्रता 3 ती श्रेणी से एक में आ गई थी फिर भी भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने कहर बरपा रखा है. कई जगहों पर 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवाएं चलीं.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले चौबीस घंटों में फेट के कारण गुजरात में फिर से बारिश हो सकती है. वहीं तेज़ हवाओं के कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह