1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर ऐसे रहेंगी भारतीय महिलाएं सुरक्षित

२२ जून २०१७

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कुछ ऐसे नये सुरक्षा फीचर पेश किये हैं, जिनसे महिला यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा महसूस होगी. देखिए कैसे.

https://p.dw.com/p/2fCXI
USA Narendra Modi und Mark Zuckerberg
तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press

फेसबुक इस्तेमाल करने वाली भारतीय महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित महसूस करवाने के लिए ये सोशल साइट कुछ नये फीचर्स ले कर आया है. फेसबुक पर किसी महिला ने अपनी फोटो डाली और किसी हैकर ने वहां से उसकी प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर किसी जगह गलत इस्तेमाल कर डाला. ऐसी शिकायतें कई यूजर्स ने दर्ज करायी हैं. अब लाये गये नये सुरक्षा फीचर्स के कारण कोई भी महिलाओं के प्रोफाइल फोटो डाउनलोड नहीं कर सकेगा.

कंपनी ने अपने रिसर्च में पाया कि भारत की कई महिला यूजर्स इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो में अपना चेहरा नहीं दिखाती. उन्हें पता चला कि इसके पीछे महिलाओं का ये डर काम करता है कि कोई भी उनकी फोटो डाउनलोड कर उसका कहीं और दुरुपयोग कर सकता है. पहले ऐसी कई घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं.

Eurythmie und Bihu-Tanz
तस्वीर: DW/L. Heller

भारतीय महिलाओं के इस डर को दूर करने के लिए फेसबुक ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर ऐसे दो टूल विकसित किये, जो महिलाओं को फेसबुक पर डाले अपने प्रोफाइल के ऊपर बेहतर नियंत्रण की संभावना देते हों. फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमन कंपनी के ही एक ब्लॉग में बताती हैं, इससे "उन्हें ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी."

जब किसी महिला ने पहले सेफगार्ड का इस्तेमाल किया हो, तो उसकी प्रोफाइल पर एक हल्की परत सी चढ़ी दिखेगी और फोटो के चारों ओर एक नीला बॉर्डर होगा. इस सेटिंग के कारण कोई अनजान व्यक्ति उनकी तस्वीर ना तो डाउनलोड कर सकेगा और ना ही कहीं शेयर या टैग कर पाएगा. यहां तक कि स्क्रीन शॉट लेना भी संभव नहीं होगा.

दूसरा ओवरले फोटो पर एक अतिरिक्त डिजाइन जैसा दिखेगा, जिसके कारण चेहरा साफ समझ नहीं आएगा और इसी कारण कोई उसे डाउनलोड करना या कॉपी करना भी नहीं चाहेगा. फिलहाल फेसबुक ने इसे भारत में पेश किया है लेकिन आगे चल कर भारत में हुए अनुभव को साथ लेकर कंपनी इस सुविधा को और देशों में भी ला सकती है. फेसबुक के प्रवक्ता की मानें तो आगे चल कर "इनका विस्तार करते हुए ये टूल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे." फेसबुक के इस समय केवल भारत में ही 18.4 करोड़ सक्रिय यूजर हैं, जो कि विश्व में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा फेसबुक यूजर देश है.

आरपी/एमजे (एएफपी)