1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर भी आईं ब्रिटेन की महारानी

९ नवम्बर २०१०

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ भी अब फेसबुक पर आ गई हैं. इसके साथ ही ट्विटर, फ्लिकर और यूट्यूब के बाद अब शाही परिवार दुनिया की सबसे चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी मौजूद रहेगा.

https://p.dw.com/p/Q21V
फेसबुक पर महारानी एलिजाबेथतस्वीर: Screenshot Facebook

हालांकि फेसबुक के लोग शाही परिवार के इस पेज पर दोस्ती की अर्जी नहीं भेज सकते. इस पेज पर दोस्ती की रिक्वेस्ट या महारानी को कोई संदेश भेजने की इजाजत नहीं दी गई है. हां वहां से लोग शाही परिवार के बारे में समाचार और उनके रोज के इवेंट्स के बारे में जान सकते हैं.

सोमवार को इस पेज के लाइव होने के कुछ ही घंटों के भीतर 60 हजार लोग सदस्यता हासिल कर चुके थे. उन्होंने अपडेट्स मंगवाने के लिए भी क्लिक कर दिया. यानी अब उन्हें अपने फेसबुक पेज पर शाही परिवार के पेज से होने वाले अपडेट्स नियमित तौर पर मिलेंगे.

Flash Format Queen Elizabeth bei der UN UNO Vollversammlung in New York
तस्वीर: AP

इस फेसबुक पेज पर निजी जानकारियां नहीं दी गई हैं. मसलन महारानी के रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा नहीं किया गया है. उनकी रुचि और राजनीतिक विचार वाले कॉलम को भी खाली छोड़ा गया है.

ब्रिटेन का शाही परिवार खुद को तकनीकी दौड़ में नए जमाने के साथ चलने के लिए हमेशा तैयार रखता है. फेसबुक का यह पेज उसी दौड़ में एक और कदम है. 2008 में महारानी ने यूट्यूब पर एक विडियो अपलोड किया था जिसमें उनकी गूगल के लंदन वाले दफ्तर की यात्रा को दिखाया गया. 2009 में शाही परिवार को ट्विटर अकाउंट शुरू किया गया. इसी साल शाही परिवार फोटो साझे करने वाली वेबसाइट फ्लिकर का भी सदस्य बना.

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को 2004 में शुरू किया गया और अब दुनिया भर में इसके 50 लाख से ज्यादा यूजर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी