1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर हिट जर्मनी की जीत

१४ जुलाई २०१४

विश्वकप में जर्मनी की जीत सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सबसे बड़ा चर्चा का मुद्दा बन गया है. इसी के साथ यह खेल की दुनिया में भी सबसे ज्यादा इंटरएक्शन वाला विषय रहा.

https://p.dw.com/p/1CcZG
तस्वीर: picture alliance/dpa

विश्वकप 2014 सोशल मीडिया के लिए भी वरदान साबित हुआ. फुटबॉल की दीवानगी को भुनाने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने खास हैशटैग की शुरुआत की थी. लोगों ने फुटबॉल से जुड़े अपने पोस्ट में इन हैशटैग्स का इस्तेमाल किया और इन्हें सफल बनाया. जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच के दौरान 28 करोड़ इंटरएक्शन दर्ज किए गए. इसने यह 20 करोड़ कमेंट और टिप्पणियों का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. जर्मनी और ब्राजील के बीच पिछले मंगलवार को हुए सेमीफाइल मुकाबले में करीब 6.6 करोड़ यूजरों के बीच 20 करोड़ इंटरएक्शन हुए थे.

वहीं ट्विटर ने भी फाइनल मैच में अंतिम बार सीटी बजने के बाद छह लाख से ज्यादा प्रति मिनट ट्वीट्स का रिकॉर्ड दर्ज किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पांच लाख अस्सी हजार ट्वीट्स प्रति मिनट का था. यह रिकॉर्ड पिछले हफ्ते सेमी खेदीरा द्वारा ब्राजील के खिलाफ मारे गए पांचवें गोल के बाद बना था.

पूरे मैच के दौरान 3.21 करोड़ मैसेज भेजे गए जो कि ब्राजील को मात देने के बाद भेजे गए संदेश से थोड़ा कम है. जर्मनी ने जब ब्राजील को 7-1 से मात दी थी तो 3.56 करोड़ मैसेज भेजे गए थे. जर्मनी की तरफ से एकमात्र गोल मारने वाले मारियो गोएत्जे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम का सबसे ज्यादा उल्लेख दोनों ही सोशल मीडिया वेबसाइट्स में किया गया.

एए/एएम (डीपीए)