1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक से ओसामा के नाम वाला फेस हटा

१९ अप्रैल २०१०

फेसबुक ने कहा है कि उसने वेबसाइट से ओसामा बिन लादेन के नाम का अकाउंट हटा दिया है. फेसबुक ने जानकारी दी कि इस पर ओसामा के नाम से कई संदेश थे और कई फैन्स भी.

https://p.dw.com/p/Mzpa
तस्वीर: AP

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ओसामा बिन लादेन के नाम से चल रहा अकाउंट ख़त्म कर दिया है. फेसबुक का कहना था कि इस पर चरमपंथी इस्लामिक विचाररधारा के संदेश भेजे जाते थे और इसके हज़ार से ज़्यादा फैन्स थे.

फेसबुक प्रवक्ता एन्ड्र्यू नॉयस के हवाला से समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा है,,"लोग कई बार झूठे अकाउंट प्रसिद्ध या कुख्यात नामों का उपयोग करके खोलते हैं. हमारे पास कई ऐसे तकनीकी तरीके हैं जिससे इस तरह के अकाउंट्स को काबू किया जा सके."

प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को लिखे इमेल में कहा कि "कई बार ये झूठे अकाउंट चलते रहते हैं लेकिन इस बारे में कोई सबूत नहीं हैं कि संदिग्ध अकाउंट या फिर दूसरे ऐसे दर्जनों लोग जो ख़ुद को ओसामा बिन लादेन बताते हैं, उनका आतंकियों से कोई संबंध है."

बताया जाता है कि जिस अकाउंट को शुक्रवार को फेसबुक ने डिलीट किया उसमें इस्लामिक चरमपंथी ओसामा के ऑडियो टेप और भाषण पोस्ट किए गए हैं. ये टेप अल क़ायदा से जुड़े अल सहाब मीडिया ग्रुप ने बनाए थे.

एबीसी चैनल ने अरेबियाई न्यूज़ वेबसाइट एलाफ़ के हवाले से लिखा है कि इस पेज पर बिन लादेन को 'मुजाहिद्दीन का प्रिंस' बताया है और उसका निवास दुनिया के पहाड़ों को बताया गया था.

रिपोर्टः एएफ़पी/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह