1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फैशनेबल वीनस और सहज फेडरर तीसरे दौर में

२७ मई २०१०

फ्रेंच ओपन में रोलां गैरां पर वीनस विलियम्स पहुंची तीसरे दौर में. मोलां रूज की ड्रेस में टेनिस कोर्ट पर उतरी वीनस. वहीं रोजर फेडरर ने बहुत सहज, और शालीन खेल के साथ प्रतिद्वंद्वी अलेक्याद्रो फाला को आसानी हराया.

https://p.dw.com/p/NY7l
तस्वीर: picture alliance/dpa

बुधवार का फ्रेंच ओपन में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स काले रंग का कॉर्सेट पहन कर आई थीं जो खेल के दौरान उनके खेल की बजाए कई बार शरीर का ज़्यादा प्रदर्शन कर रहा था. वीनस ने स्पेन की अरान्त्क्सा पारा को 6-2, 6-4 से हराया. रोला गैरों पर मोलां रूज जैसी लेसी ड्रेस पहनी वीनस को, क्ले कोर्ट की अच्छी खिलाड़ी मानी जाने वाली पारा ने थोड़ा छकाया लेकिन पहली सर्विस ब्रेक के बाद वीनस ने एक घंटे पैंतीस मिनट में मैच जीत लिया.

जीत के बाद वीनस ने कहा, "निश्चित ही वो मुझे भगाती रही. मुझे लगता है कि कुल मिला कर आज के खेल में मैंने बड़े प्वाइंट लिए. ख़ासकर मेरी सर्विस, वो मैंने बहुत अच्छी खेली. मेरे विचार से वही मेरे जीतने की वजह थी." यह पूछने पर कि उन्होंने खेल के लिए ऐसा ड्रेस क्यों डिज़ाइन किया, वीनस का कहना था, "यह भ्रम पैदा करने के लिए है. इस भ्रम के लिए कि आपने कुछ नहीं पहना है यह भ्रम बहुत सुंदर है."

इस तड़क भड़क के विपरीत स्विटज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने सहज और शालीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अलेक्याद्रो फाला को 7-6, 6-2, 6-4 से हराया. तीन दिन तक मौसम साफ रहने के बाद बुधवार को मैच कई बार बारिश के कारण के कारण रुके. फेडरर का मैच भी दो बार रुका लेकिन उन्होंने अपने खेल को बनाए रखा और फाला को हराया.

Roger Federer
तस्वीर: AP

2009 में फ्रेंच ओपन की महिला चैंपियन रही स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जर्मनी की आन्द्रेया पेटकोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हालांकि कुजनेत्सोवा मैच 4-6, 7-5, 6-4 से जीतीं. कुजनेत्सोवा ने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों का आदर नहीं करती. उन्हें लगता है कि वे और सीनियर प्लेयर्स एक ही स्तर की हैं.

बुधवार को हुए अन्य मैचों में कैरोलीन वोजीनात्सकी ने इटली की ताथियाना गार्बिन को 6-3, 6-1 से हराया जबकि स्वीडन के रॉबिन सॉडरलिंग ने ने अमेरिकी टेलर डेन्ट को 6-0, 6-1, 6-1 से 71 मिनटों में मात दी. विश्व रैंकिग में जो विलफ्रीड त्सोंगा ने फ्रांस के ही योसेलीन ओना को हराया और तीसरे दौर में पहुंचे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़