1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फैसले पर मीडिया में अफरा तफरी

३० सितम्बर २०१०

अयोध्या विवाद पर फैसले को देखते हुए लखनऊ की अदालत परिसर की घेराबंदी कर दी गई और मीडिया सहित किसी को भी परिसर में जाने की इजाजत नहीं मिली. पर मीडिया जहां जमा थी वहां वकीलों की वजह से अफरा तफरी मच गई.

https://p.dw.com/p/PQsS
तस्वीर: DW/Waheed

आमतौर पर भारतीय मीडिया किसी बड़ी घटना के बाद अफरातफरी मचाने के लिए बदनाम रहा है. लेकिन इस बार वकीलों की वजह से मीडिया हॉल में अजीब से हालत नजर आई.

जस्टिस डीवी शर्मा, सुधीर अग्रवाल और एसयू खान ने जैसे ही अयोध्या की विवादित जमीन की मिल्कियत वाले मामले में फैसला सुनाया. अलग अलग पक्षों के वकील अपनी बात कहने भागकर मीडिया रूम में पहुंच गए और अपनी अपनी तरह से फैसले की व्याख्या करने लगे.

एक मौका ऐसा भी आया कि मंच पर लगभग 20 वकील एक साथ चढ़कर एक साथ बोलने लगे. ऐसे में किसी की बात साफ सुनाई नहीं पड़ी. संयमित ढंग से वहां जमा मीडिया अलग अलग वकीलों की बात सुनने की कोशिश करता रहा लेकिन काफी देर तक अव्यवस्था बनी रही.

फैसला सुनाए जाने के बाद दोनों ही पक्षों के वकीलों ने तर्जनी और मध्यमा अंगुलियों को उठाकर जीत का इशारा किया. फैसले के फौरन बाद इसकी कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई और वकील जो कुछ भी कह रहे थे उसे ही उपयुक्त मानना सबकी मजबूरी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी