1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोर्ब्स की भविष्यवाणीः मुकेश सबसे अमीर होंगे

१३ सितम्बर २०१०

फोर्ब्स ने 2020 तक होने वाली बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की है. धांधली करने वाले बर्नार्ड मेडॉफ की जेल में मौत के अलावा मुकेश अंबानी के दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने की भविष्यवाणी भी की गई है.

https://p.dw.com/p/PAUk
भाई अनिल के साथ मुकेश अंबानी (दाएं)तस्वीर: AP

29 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक भारतीय बिजनसमैन मुकेश अंबानी 2014 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे. यह भविष्यवाणी प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने की है.

फोर्ब्स ने लिखा है कि 2014 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश की संपत्ति 62 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट कहती है, "एक भविष्यवाणी यह है कि 2014 में मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी मेक्सिको के कार्लोस सलीम को पीछे छोड़ देंगे." फोर्ब्स का कहना है कि सलीम को मेक्सिको की राजनीतिक और आर्थिक अव्यवस्था का नुकसान होगा. इस वक्त 53 साल के मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं.

फोर्ब्स ने अगले 10 साल में राजनीति, ऊर्जा, मेडिसिन, वित्तीय, समाज और तकनीक के क्षेत्र में होने वाले बदलावों के बारे में लिखा है. उसने कर्मचारियों से 2020 तक होने वाली कुछ बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी करने को कहा. इस रिपोर्ट को स्पेशल 2020 एडिशन में छापा गया है. इसका नाम है व्हाट हैपंस नेक्स्ट - अवर लुक अहेड. यानी आगे क्या होगा, इस बारे में हम क्या देख पाते हैं.

फाइनैंस और इकोनॉमिक्स के जगत में भविष्वाणियों में एक मौत की भविष्यवाणी भी है. मैगजीन ने बड़े पैमाने पर वित्तीय धांधली करने वाले बर्नार्ड मैडॉफ की 2011 में जेल में ही मौत हो जाने की भविष्यवाणी की है.

मैगजीन ने लिखा है, "बदनाम पोंजी स्कीम के रचने वाले बर्नार्ड अपनी कोठरी में लटकते पाए गए. पुलिस ने किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया है." फोर्ब्स लिखती है, "भविष्य बहादुरों का साथ देता है. आप 30 साल आगे देखिए और आलोचक आपकी कमियों को माफ कर देंगे. हमने और ज्यादा मुश्किल कदम उठाया है. हमने उस भविष्य का अनुमान लगाया है जो बस आने ही वाला है."

मैगजीन कहती है कि 2012 में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक में प्रवेश करेगी. इसके आईपीओ की कीमत 40 अरब अमेरिकी डॉलर होगी. इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दुनिया के पहले 20 लोगों में शुमार हो जाएंगे, जिनके पास 10 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की संपत्ति होगी.

एक अन्य भविष्यवाणी है कि 2020 तक वॉल मार्ट दुनियाभर में 50 लाख लोगों को भर्ती कर चुकी होगी और इसकी कुल बिक्री 30 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर चुकी होगी. भारत और ब्राजील में कंपनी को बड़ी सफलता मिलेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें