1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांसीसी चुनावों में सत्ताधारी सोशलिस्ट हारे

२३ मार्च २०१५

फ्रांस में सर्वेक्षणों के विपरीत उग्र दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट पहले स्थान पर नहीं आई, लेकिन उसने एक चौथाई मत जीत कर खुद को स्थापित जरूर किया.

https://p.dw.com/p/1Evc6
Frankreich Wahllokal 2015
तस्वीर: Anne-Christine Poujoulat/AFP/Getty Images

फ्रांस में रविवार को हुए डिपार्टमेंट चुनावों को दिलचस्पी के साथ देखा जा रहा था. पहले दौर में पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पार्टी विजेता रही है. सर्वेक्षणों के विपरीत उग्र दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट पहले स्थान पर नहीं आई.

इलाकाई चुनावों में राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद की सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी की करारी हार हुई है. मारी ले पेन की नेशनल फ्रंट 25 फीसदी मत पाकर दूसरे स्थान पर रही और अपनी स्थिति और पुख्ता कर ली है. इन चुनावों को 2017 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए टेस्ट माना जा रहा था.

फ्रांस में चुनाव का फैसला 50 फीसदी से ज्यादा के पूर्ण बहुमत से होता है. बहुत से चुनाव क्षेत्रों में अंतिम फैसले के लिए सबसे ज्यादा मत पाने वाले दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. इसके लिए अगले रविवार, 29 मार्च को दूसरे दौर के चुनाव होंगे.

21 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर पहुंची सोशलिस्ट पार्टी के प्रधानमंत्री मानुएल वाल्स ने मतदाताओं से अपील की है कि वे उग्र दक्षिणपंथियों को जीतने का मौका न दें. प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी से एकजुट रहने की अपील की और कहा, "हमें ऐसी राजनीति को जारी रखना होगा जो नतीजे दे." प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि 2000 चुनाव क्षेत्रों में से 500 में सोशलिस्ट पार्टी चुनावी दौर से बाहर हो गई है क्योंकि पहले दौर में वामपंथियों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ.

फिर से पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली विपक्षी पार्टी यूएमपी को 30 फीसदी मत मिले और दूसरे दौर में उसके उम्मीदवारों के चुनाव जीतने के ज्यादा मौके हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद उत्साहित सारकोजी ने कहा, "सफलता भी मिलेगी, यदि चुनाव प्रचार किया जाए." उन्होंने फ्रांस की राजनीति में मोड़ आने की बात कही है. सारकोजी ने कहा है कि जहां उनके उम्मीदवार अच्छी स्थिति में नहीं हैं, वहां वे अपने समर्थकों को न तो नेशनल फ्रंट के लिए और न ही सोशलिस्ट पार्टी के लिए मत देने को कहेंगे.

फ्रांस में कुल मिलाकर 101 डिपार्टमेंट हैं, जो देश के 27 काउंटी में संगठित है. इनमें से 96 यूरोप में जबकि 5 समुद्रपारीय डिपार्टमेंट हैं. रविवार को फ्रांस के 98 डिपार्टमेंट में चुनाव हुए थे.

एमजे/आरआर (डीपीए, एएफपी)