1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस के राष्ट्रपति का कुत्ता इंटरनेट पर वायरल

२३ अक्टूबर २०१७

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों अपने निवास एलिसी पैलेस में कुछ मंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे थे कि तभी ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सारे लोगों की हंसी छूट गयी. इसकी वजह था उनका कुत्ता नेमो.

https://p.dw.com/p/2mMJc
Frankreich | Treffen Präsident Macron mit Außenminister Gabriel
यह फोटो अगस्त 2017 की है. राष्ट्रपति माक्रों और जर्मन विदेश मंत्री गाब्रिएल की बातचीत के दौरान भी नेमो को देखा जा सकता है.तस्वीर: Reuters/A. Jocard

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि माक्रों अपने तीन मंत्रियों के साथ हैं और सभी की हंसी रोके नहीं रुक रही है. दरअसल बात की कुछ ऐसी है. जब ये लोग बात कर रहे थे, तभी दो साल का नेमो आया और वह आग जलाने वाली जगह पर टांग उठाकर पेशाब करने लगा. पारिस्थितिकी मंत्री ब्रूने पोर्सों ने कहा, यह कैसी आवाज है. माक्रों ने कहा- नेमो ने कुछ किया है. इसके बाद तो सभी ठहाका मार कर हंसने लगे. आप भी जरा वीडियो देखिए.

एलिसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. 1848 से फ्रांस के राष्ट्रपति इसी इमारत में रहते आ रहे हैं. यहीं फ्रांस की मंत्रिपरिषद की बैठक होती है.

जो भी हो, इस गंभीर चर्चा में नेमो की वजह से सबके चेहरों पर हंसी आयी. दुनिया भर में कई ऐसे नेता हैं जिन्हें कुत्तों से खास लगाव हैं. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं.

देखिए दुनिया के कुत्ता प्रेमी नेता