1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में आठ नवजात बच्चों की हत्या

२९ जुलाई २०१०

फ्रांसीसी गांव में पुलिस को दो घरों से आठ नवजात बच्चों के अवशेष बरामद हुए हैं. बच्चों के मां बाप को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है. अब इन्हें अदालत में पेश किया गया है.

https://p.dw.com/p/OXEk
तस्वीर: picture alliance/dpa

यह हिला देने वाला मामला तब सामने आया जब उत्तरी फ्रांस के डुए गांव में एक व्यक्ति को अपने बागीचे में हड्डियां मिलीं. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को जांच के दौरान दो अलग अलग जगहों से आठ नवजात बच्चों के अवशेष बरामद हुए. पुलिस ने संदिग्ध माता पिता को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. 45 साल के मां बाप को गुरुवार को अदालत में पेश हुए. सरकारी ने वकीलों ने महिला पर 15 साल से कम उम्र के बच्चों की हत्या और पिता पर अपराध की रिपोर्ट नहीं करने का आरोप तय करने की मांग की है.

अदालत का कहना है कि ये फ्रांस में बच्चों की हत्या का सबसे बड़ा और क्रूर मामला हो सकता है.

घर के नए मालिक ने हड्डियां मिलने की सूचना पुलिस को दी. यहां से दो शिशुओं के अवशेष मिले. डुए गांव के दूसरे छोर पर महिला के नए घर से छह शिशुओं के अवशेष बरामद हुए.

Die Polizei hat in Nordfrankreich acht Babyleichen gefunden
फ्रांस के लिले के पास हुई घटनातस्वीर: picture alliance/dpa

जिले के मेयर डेनियल कोलिंगन ने कहा, "मैं अभी तक सदमें में हूं. यह गांव बहुत ही शांत है." वहीं पड़ोसियों ने भी आश्चर्य जताया, "वो बहुत ही सामान्य लोग हैं. हमारे समुदाय में उनकी अहम भूमिका है. यह अविश्वसनीय है." जबकि दूसके पड़ोसी का कहना था कि वे बहुत ही मददगार, विनम्र लोग हैं. "हम कभी भी सोच नहीं सकते हैं कि ये लोग कुछ इस तरह का भी कर सकते हैं. पति तो स्थानीय काउंसिल में चुने भी गए थे." इस दंपत्ति की दो बालिग बेटियां हैं और उनके नाती भी हैं.

हिरासत में ली गई महिला नर्स की सहायक के तौर पर काम करती है, जबकि उसका पति स्थानीय काउंसिल का सदस्य है. दोनों ही गांव में किसानों के समुदाय के सदस्य हैं.

अदालत सूत्रों ने कहा कि इस बारे में गुरुवार को अभियोक्ता बयान जारी करेंगे. फ्रांस में ही तीन साल पहले एक घर के तहखाने में छह शिशुओं की लाशें पाई गई थीं. बाद में उन बच्चों की मां ने स्वीकार किया कि उसीने इन बच्चों कि हत्या कर दी थी.

इसी मार्च में एक मां ने अपने छह नवजात बच्चों को घर के सेलर में रख कर मारने और छिपाने का जुर्म कबूल किया है. वहीं दूसरे मामले में एक महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. उसने बताया कि दो को दक्षिण कोरिया में और एक को फ्रांस में मार डाला. उसे आठ साल कैद की सजा दी गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल