1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस हार कर फुटबॉल वर्ल्ड कप से बाहर

२२ जून २०१०

दक्षिण अफ़्रीका ने फ़्रांस को हरा दिया लेकिन फिर भी अगले चक्र में नहीं पहुंच पाया. ग्रुप ए से उरुग्वे और मेक्सिको नॉकआउट चरण में पहुंचे.

https://p.dw.com/p/O0Hg
गोल हुआ, जीत मिली, पर काम न आया.तस्वीर: AP

फ़ुटबॉल विश्वकप में आज ग्रुप ए में महत्वपूर्ण निर्णय होने थे. उरुग्वे और मेक्सिको के बीच ड्रॉ होने से दोनों अगले दौर में होते. दक्षिण अफ़्रीका को अगले दौर में जाने के लिए चार गोलों से जीतना था.

लगभग तय था फ़्रांस का बाहर होना, और फ़्रांस बाहर हो गया. मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका के साथ मैच में हाफ़ टाइम तक फ़्रांस 0-2 से पीछे था. फ़्रांस का स्ट्राइकर गुरकफ़ लाल कार्ड देखकर बाहर हो चुका था. काफ़ी मुमकिन था कि दक्षिण अफ़्रीका दूसरे आधे में दो गोल करते हुए अगले दौर में पहुंचे.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 70वें मिनट में गोल दागते हुए फ़्रांस के मालुदा ने नतीजा 1-2 कर दिया. अंत में दक्षिण अफ़्रीका की 2-1 से जीत हुई, लेकिन यह विश्वकप में बने रहने के लिए काफ़ी नहीं था, हालांकि दूसरे मैच में ड्रॉ नहीं हुआ, जिसका दक्षिण अफ़्रीका को डर था.

दूसरा मैच दो अटलांटिक पार के देशों के बीच था, और पहले हाफ़ में ही उरुग्वे मेक्सिको से 1-0 से आगे बढ़ चुका था. 43वें मिनट में एडिनसन कावानी के एक बेहतरीन पास पर सुआरेज़ ने यह गोल दागा था. उरुग्वे का अगले दौर में जाना निश्चित था, लेकिन मेक्सिको दबाव में था. 54वें मिनट में उरुग्वे को लगातार दो चांस मिले, लेकिन एक को रोक दिया गया और दूसरे को मेक्सिको के गोलकीपर ने लपक लिया.

अब इस ग्रुप से उरुग्वे और मेक्सिको प्री क्वार्टर फ़ाइनल में होंगे. फ़्रांस की टीम को लौटना है, दक्षिण अफ़्रीका सिर्फ़ मेज़बानी करेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/उभ

संपादनः महेश झा