1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपन: नडाल जीते, हेनिन बाहर

१ जून २०१०

ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसर ने जस्टिस हेनिन को फ्रेंच ओपन से बाहर किया. जीत के साथ स्टोसर हैनिन को छह साल बाद फ्रेंच ओपन में हराने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. पुरुषों के सिंग्लस मुकाबले में नडाल आसानी से आगे बढ़े.

https://p.dw.com/p/NeJ2
तस्वीर: AP

समांथा स्टोसर ने बेल्जियम की स्टार खिलाड़ी जस्टिन हेनिन के साथ टेनिस जगत को भी चौंका दिया. पहले सेट में 2-6 से हारने वाले स्टोसर ने दूसरे और तीसरे सेट में हेनिन को आसानी से हराकर मैच जीत लिया. स्कोर 2-6, 6-1, 6-4 रहा. इसके साथ ही फ्रेंच ओपन में 2004 से चला आ रहा हेनिन का विजय अभियान चकनाचूर हो गया.

एक दिन पहले ही रुस की मारिया शारापोवा को हराने वाली हेनिन इस अप्रत्याशित हार से बेहद मायूस हुई. उन्होंने कहा, ''हार को भुलाना कभी आसान नहीं होता वह भी इस तरह की स्थिति में. आज मैं अपना बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाई और वह मुझसे बेहतर खेलीं.''

Die belgische Tennisspielerin Justine Henin
हेनिन की हारतस्वीर: AP

स्टोसर ने कहा, ''यह जीत मेरे लिए एक बड़ी कामयाबी है. लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. क्वार्टर फाइनल में मेरा मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी से है.'' स्टोसर को अब सेरेना विलियम्स से भिड़ना है.

उधर पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में स्पेन के राफायल नडाल को कोई मुश्किल नहीं हुई. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने ब्राजील के थोमाज बेलुसी को 6-2, 7-5 और 6-4 से हराया. खिताब की ओर कदम बढ़ाते राफा को उम्मीद है कि अगली जीत के बाद सेमीफाइनल में उनका सामान निकोलस एलमार्गो से होगा. नडाल चार बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य