1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच टेनिस में यौन शोषण का दूसरा मामला

११ मई २०१४

फ्रेंच टेनिस एक बार फिर बुरी वजहों से सुर्खियों में है. यौन शोषण के नए मामले में एक कोच पर तीन कम उम्र की खिलाड़ियों के साथ रेप के आरोप लगे हैं.

https://p.dw.com/p/1BxGO
Symbolbild Kindesmissbrauch Missbrauch sexuelle Gewalt
तस्वीर: Fotolia/pegbes

वकील रॉबर्ट गेली के मुताबिक अमेरिका के न्यू जर्सी के 48 वर्षीय एंड्रू गेडेस पर "नाबालिगों के साथ बलात्कार और यौन शोषण" का आरोप लगाया गया है. ऐसा संदेह है कि गेडेस ने फ्रांस की राजधानी के पास स्थित सारसेल के टेनिस क्लब में साल 1999 से 2005 के बीच 12 से 17 वर्षीय तीन लड़कियों के साथ कई बार बलात्कार और यौन शोषण किया. गेडेस उस दौरान क्लब में कोच के तौर पर काम करते थे.

इस मामले के सामने आने के बाद टेनिस जगत में खलबली मच गई है. फ्रांसिसी टेनिस जगत अभी शीर्ष टेनिस कोच रेजी दे कामारे के मामले से उबरा भी नहीं था. दो कम उम्र की खिलाड़ियों के साथ टेनिस कैंप में बलात्कार करने के आरोप में कामारे को फरवरी में आठ साल की सजा सुनाई गई थी. अपील अदालत ने इस सजा में दो और साल की सजा जोड़ दी. कामारे विंबल्डन की उप विजेता नाताली तुजिया को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. आरोप है कि गेडेस ने कथित तौर पर लड़कियों के साथ अपने घर में, कार में, टेनिस क्लब में और टूर्नामेंट दौरे के दौरान यौन शौषण किया.

न्यायिक सूत्र का कहना है, "सालों से तीनों पीड़ितों ने चुप्पी साध रखी थी क्योंकि उन्हें लगता था कि वे उनके कब्जे में है." लेकिन फरवरी में एक पीड़ित ने इसकी शिकायत की और उसके बाद दो और पीड़ितों ने ऐसी ही शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई. पिछले दिनों पुलिस ने गेडेस को हिरासत में ले लिया. वकील गेली के मुताबिक, "उसने तीनों लड़कियों के साथ यौन संबंधों के आरोपों से इनकार नहीं किया लेकिन उसका कहना है कि सब आपसी सहमति से हुआ. एक मामले में उसने बलात्कार करने के आरोप को स्वीकार लिया है." वकील का कहना है कि गेडेस ने यौन शोषण के दौरान मारपीट की और एक पीड़ित की वीडियो रिकॉर्डिंग गलत काम करते हुए की. उसके बाद उसने वीडियो के प्रसारण की धमकी दी.

एए/एमजी(एएफपी)