1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंच ओपनः फेडरर की 700 वीं जीत, शारापोवा भी जीतीं

२९ मई २०१०

शुक्रवार को फ्रैंच ओपन के मैचों ने एक बार फिर शानदार टेनिस का गवाह बना. रोजर फेडरर, मारिया शारापोवा, रफाएल नाडाल, जस्टिन हेनिन और वीनस और सेरेना विलियम्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया. कुज़नेत्सोवा फ्रैंच ओपन से बाहर

https://p.dw.com/p/NcUw
तस्वीर: AP

शुक्रवार को रोलां गैरो पर एक उलटफेर रूसी खिलाड़ियों के मैच में हुआ. स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को उन्हीं की देश की मारिया किरिलेन्को ने 6-3, 2-6, 6-4 से हराया. इसी के साथ कुज़नेत्सोवा फ्रैंच ओपन की प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.

वहीं मारिया शारापोवा और जस्टिन हेनिन अपने अपने मैच जीत गई हैं और 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल के बाद आज वे आमने सामने होंगी. चार बार फ्रैंच ओपन टाइटल जीतने वाली हेनिन ने बारिश से बाधित खेल में चेक गणराज्य की क्लारा ज़ाकोपालोवा को 6-3, 6-3 से हरा दिया. वहीं शारापोवा ने बेल्जियम की किर्स्टन फ्लिपकेन्स को हराया. हेनिन ने कहा, "वो एक बहुत मजबूत खिलाड़ी है क्योंकि वह फाइट करना जानती है. इस मैच में आक्रामकता और रवैये का सवाल होगा."

शुक्रवार को हुए अन्य धाकड़ मुकाबलों में 12 में 11 चोटी के खिलाड़ी कोर्ट पर थे. फेडरर और नाडाल ने अपने मैच आसानी से जीते. ऐसा लग रहा है कि ये दोनों धुरंधर फिर क्ले कोर्ट पर आमने सामने हो सकते हैं. फेडरर ने कहा, "मैं पिछले साल जीता था तो मैं ये इस साल भी कर सकता हूं." शुक्रवार की जीत एटीपी टेनिस मुकाबलों में फेडरर की 700वीं जीत थी. उन्होंने आसानी से जर्मनी के युलियान राइस्टर को 6-4, 6-0,

Wimbledon Roger Federer
तस्वीर: AP

6-4 से हराया. और नाडाल ने अर्जेंटीना के होरेज़िसो सेबालोस को 6-2, 6-2, 6-3 से 90 मिनटों में ही चित कर दिया. नाडाल ने कहा, "शायद मैं 2005, 2006 जैसा खेल रहा हूं, मैं हर समय बिना उत्तेजित हुए शांति से कई मैच जीत सकता हूं. तो ये तो एक बहुत बड़ी बेहतरी है." चौथे दौर में नाडाल का मैच ऑस्ट्रेलिया के लेटॉन हेविट से है.

तीसरे चोटी के खिलाड़ी नोवाक द्योकोविच ने जापान के काई निशिकोरी को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया और एंडी मरे ने मार्कोस बाग़दातिस को 6-2, 6-3, 0-6, 6-2 से मात दी. मरे ने कहा, "मैंने अच्छा सेट नहीं खेला बस इतना ही हुआ मैंने ख़राब सेट खेला और ग़लतियां की."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह