1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंगलौर के खिलाफ गांगुली का खेलना तय नहीं

९ अप्रैल २०१०

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली की एड़ी में लगी चोट की वजह से यह तय नहीं कि वह शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ होने वाले मैच में खेल पाएंगे या नहीं.

https://p.dw.com/p/MrH1
दादा हुए घायलतस्वीर: AP

गांगुली के पैर का एमआरआई स्कैन गुरुवार को किया गया लेकिन इसके नतीजे आने अभी बाकी हैं. शनिवार को उनकी टीम बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स से भिड़ेगी. इसके लिए कोलकाता की टीम गुरुवार को बंगलौर रवाना हो गई. टीम सीईओ जॉय भट्टाचार्य का कहना है कि गांगुली शुक्रवार को बंगलौर पहुंचेंगे, लेकिन यह तय नहीं कि दादा खेल पाएंगे या नहीं.

बुधवार को डेल्ही डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में गांगुली चोटिल हो गए. मैच में जीत कोलकाता के नाम रही और गांगुली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 46 गेंदों में 46 रन बनाए और दूसरी पारी में दो कैच भी पकड़े. लेकिन इसी मैच में गांगुली और उनकी टीम पर आईपीएल ने जुर्माना भी थोपा. दरअसल कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी धीरे कर रही थी सो तय समय पर ओवर ख़त्म नहीं हो पाए. इसीलिए कप्तान गांगुली पर 40,000 डॉलर और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 10,000 डॉलर का जुर्माना ठोंका गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार