1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बगदाद में विस्फोटों में 40 लोगों की मौत

६ अप्रैल २०१०

इराक की राजधानी बग़दाद के विभिन इलाकों में आज 6 बम विस्फोट हुए हैं, जिनमें 40 लोग मारे गए हैं और 140 घायल हो गए हैं. यह विस्फोट ज़्यादातर बग़दाद के रिआइशी इलाकों में हुए हैं

https://p.dw.com/p/MoLB
बग़दाद में विस्फोट के बाद तैनात सिपाही.तस्वीर: AP

बेहद योजनात्मक ढंग से विभिन्न शिया इलाकों में ये हमले किए गए हैं. इनमें सात इमारतों और एक रेस्तरां के ध्वस्त होने की खबर है. बगदाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के पश्चिमोत्तर इलाकों शुला और चकूक, दक्षिण-पश्चिमी इलाके अल, शुर्तजा अल, रबा और मध्यवर्ती इलाके अलावी में ये विस्फोट किए गए.

राहत और बचाव का काम चल रहा है और अभी भी कई लोगों के मलबे के नीचे फसे होने की आशंका जताई जा रही है. मध्य बग़दाद के अल्लावी इलाके में एक विस्फोट से दो इमारतें ध्वस्त हो गई. अपनी पहचान न बताने कि शर्त पर एक आर्मी अफसर ने कहा कि इन में से एक इमारत में तीन दिन पहले ही दो गुमनाम लोगों ने एक दुकान किराये पर ली थी. इराक़ के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क़ासिम अल मुसावी ने बताया कि धमाकों में घर में बने बमों का इस्तेमाल किया गया है .

Irak Anschlag Botschaft Iran Baghdad
रविवार को हुए धमाकों में कार की मदद ली गई थी.तस्वीर: AP

दो दिन पहले ही बग़दाद में विदेशी दूतावासों को निशाना बनाया गया था और आत्मघाती हमलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे. इराक के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने रविवार को अल-काएदा को इन धमाकों के लिए ज़िम्मेदार बताते हुए कहा था कि के यह उन गुटों का काम है जो नहीं चाहते कि इराक में एक नई सरकार बने.

दरअसल पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अयाद अलावी के मोर्चे को मामूली बढ़त मिली थी लेकिन अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि अगली सरकार कौन बनाएगा. माना जा रहा है कि चुनाव होने के करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार के गठन न होने के कारण असामाजिक तत्व एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. इराक में फैली इस अशांति में पिछले एक महीने में ही लगभग 400 लोगों की जान जा चुकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य