1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बगदाद हमले में मरने वालों की संख्या 200 के पार

४ जुलाई २०१६

इराक की राजधानी बगदाद में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 200 से भी ज्यादा बताई जा रही है. इसे देश में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1JIfO
Iraq Bagdad
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Arar

पहले इस्तांबुल के हवाई अड्डे पर, फिर ढाका के एक रेस्तरां में और उसके बाद बगदाद के बाजार में आतंकी हमले हुए. ये सभी दुनिया के अलग अलग कोनों में जरूर हैं लेकिन इन तीनों में एक आम बात है. सभी हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. हालांकि बांग्लादेश ने ढाका हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की बात को खारिज कर दिया है. लेकिन सभी हमले रमजान के महीने में किए गए और सभी में ज्यादातर जानें मुसलमानों की ही गईं.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: Reuters/Khalid al Mousily

रविवार को बगदाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ट्रक की मदद से आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में 213 लोगों की जान गई है और कम से कम 200 घायल हुए हैं. इसके बाद इराक में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा है कि गुनहगारों को हर हालत में सजा दी जाएगी. हालांकि इस हमले के बाद से अल अबादी सरकार की भी निंदा हो रही है.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: Reuters/Khalid al Mousily

देशवासियों में सुरक्षा इंतजामों को ले कर गुस्सा देखा जा सकता है. इंटरनेट में फैले एक वीडियो में कुछ लोगों को प्रधानमंत्री के काफिले पर पथराव करते देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को अबादी को कोसते हुए भी सुना जा सकता है. इसके बाद अबादी ने अपने बयान में कहा, "मैं लोगों की भावनाओं को और गुस्से और दुख की घड़ी में उन्होंने जो किया, उसे समझता हूं." पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिन भर में हजारों गाड़ियां शहर से गुजरती हैं, ऐसे में इस तरह के हमलों को रोक पाना मुश्किल काम है.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Abbas

सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि मारे गए लोगों की शिनाख्त करने में कई दिन लग सकते हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की सभी इमारतों में इसका असर देखा गया. 24 वर्षीय एक सिपाही हुसैन अली ने बताया कि उसके परिवार की दुकान में काम करने वाले छह लोग मारे गए.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: Reuters/Khalid al Mousily

अली का कहना है कि सभी की लाशें इतनी बुरी तरह झुलस चुकी थीं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल था. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए उसने कहा, "मैं जब युद्ध के मैदान में लौटूंगा, तो वहां मुझे पता तो होगा कि दुश्मन कौन है, मैं उससे लड़ सकूंगा. लेकिन यहां मैं जानता ही नहीं हूं कि मुझे लड़ना किससे है."

Irak Bagdad Anschlag Karrada Einkaufszentrum
तस्वीर: Reuters/K. al Mousily

इससे पहले मई के महीने में बगदाद में कई आतंकी हमले हुए थे जिनमें 150 लोगों की जान गई. आईएस ने इस बार हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसके निशाने पर शिया आबादी थी. इराक में जगह जगह बम डिटेक्टर लगे हुए हैं लेकिन कुछ वक्त पहले इनके खराब होने को ले कर भी देश में बवाल मचा.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: Reuters/Khalid al Mousily

जिस व्यक्ति ने इराक को ये मशीनें बेची थीं, उसे धोखाधड़ी के इलजाम में ब्रिटेन में जेल की सजा दी गई. प्रधानमंत्री ने अब सुरक्षा इंतजामों को कड़ा करते हुए मशीनों को बदलने की भी बात कही है और शहर में आने वालों और वहां से निकलने वालों पर नजर रखने के बारे में भी कहा है.

Irak Bagdad Anschlag in Karrada
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Abbas

पिछले हफ्ते ही इराकी सेना ने फलूजा को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़वाया था. अब मोसुल एकमात्र ऐसा इराकी शहर है जिस पर जिहादियों का कब्जा बना हुआ है.

आईबी/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)