1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बचाव पैकेज पर विवाद जारी, यूरो दबाव में

१८ जनवरी २०११

साझा मुद्रा को बचाने के उपायों पर यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों की बहस के बीच यूरो ने यूरोपीय बाजारों में 1.33 डॉलर की दर का बचाव किया है जबकि एशियाई बाजारों में उस पर दबाव है.

https://p.dw.com/p/zz3y
तस्वीर: AP

सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद था, लेकिन मंगलवार को यूरोपीय कारोबार में यूरो की दर 1.3333 डॉलर रही जो सोमवार के 1.3318 स्तर से थोड़ी बेहतर रही. यूरोपीय बचाव कोष पर जारी विवादों के बीच जापान में टोक्यो के मुद्रा बाजार में दोपहर के समय यूरो 1.3267 डॉलर का बिका.

उधर यूरोपीय संघ के वित्त मंत्री कुछ सदस्य देशों में व्याप्त गंभीर कर्ज संकट से बाहर निकलने के कदमों पर चर्चा कर रहे हैं. एक महीने पहले संघ के शिखर सम्मेलन में वित्तीय संकट में फंसने वाले ग्रीस और पुर्तगाल जैसे देशों के लिए 2013 से एक स्थायी बचाव कोष बनाने का फैसला लिया था.

यूरो जोन के 17 वित्त मंत्रियों ने सोमवार को साझा मुद्रा की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों का एक व्यापक कैटेलॉग बनाने का फैसला लिया है. इसका लक्ष्य वित्तीय बाजारों को आश्वस्त करना है. इसमें 2013 तक के लिए तय बचाव पैकेज को धारदार बनाना शामिल है.

यूरो जोन के वित्त मंत्रियों के ग्रुप के प्रमुख लक्जेमबुर्ग के जौं-क्लोद युंकर ने नए पैकेज को पेश करने की कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन राजनयिकों का कहना है कि 24 और 25 मार्च को होने वाली यूरोपीय शिखर भेंट से पहले ही इन प्रस्तावों को तय कर लिया जाएगा.

यूरोपीय आयोग 750 अरब यूरो वाले बचाव कोष को बढ़ाने की मांग कर रहा है. लेकिन सदस्य देशों के बीच इस पर विवाद है. यूरोपीय केंद्रीय बैंक और बेल्जियम इसके समर्थन में हैं लेकिन जर्मनी और फ्रांस जैसे देश इसका विरोध कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार