1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

११ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुक़ाबला श्रीलंका से. बड़ी जीत दर्ज करने पर टीम इंडिया की सेमीफ़ाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के मुक़ाबले से भी तय होगी टीम इंडिया की किस्मत.

https://p.dw.com/p/NKnx
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं. भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ में से अब किसी एक टीम को वहां पहुंचना है. हार जीत के अलावा मैच नेट रनरेट के गणित में भी उलझ गए हैं. ऐसे में मंगलवार को अगर भारत श्रीलंका को कम से कम 20 रन से हरा दे या फिर 2.1 ओवर पहले जीत हासिल कर ले, तो धोनी बिग्रेड के लिए आगे का रास्ता खुला रहेगा. ऐसी स्थिति में श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.

लेकिन ऐसी बड़ी जीत के बावजूद भारत को ब्रिजटाउन में ही शाम को खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के मुक़ाबले पर भी नज़र रखनी होगी. भारत की बड़ी जीत के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया भी जीतता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन मेज़बान टीम की जीत या ऑस्ट्रेलिया की हार होती है तो पर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.

Mahendra Singh Dhoni
धोनी ब्रिगेड की चुनौतीतस्वीर: AP

फिलहाल श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ का नेट रनरेट भारत से अच्छा है. ऐसे भारतीय टीम को बढ़िया खेल के साथ साथ दुआओं की भी ज़रूरत है. मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा, ''इस तरह के टूर्नामेंट में आपको बढ़िया खेल की ज़रूरत पड़ती है. हमारे पास एक मैच बचा है. श्रीलंका अच्छी फॉर्म में दिख रही है और हमारी कोशिश होगी कि हम अच्छा प्रदर्शन करें. समीकरणों की परवाह किए बिना हमें अच्छा खेलना है. हमे यह देखना है कि यह मैच हम कैसे जीत सकते हैं.''

भारतीय टीम पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. तब टीम की जमकर आलोचना हुई थी. ज़ाहिर है पुरानी बातों को ध्यान में रखते हुए टीम की और ख़ासतौर पर बल्लेबाज़ों की अब पूरी कोशिश होगी कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ धमाकेदार प्रदर्शन किया जाए. वर्ना,बड़े तारे ज़मीन पर ज़रूर आएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे