1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बताओ, क्यों न गिरा दें आदर्श सोसाइटी

१२ नवम्बर २०१०

महाराष्ट्र के एक मुख्यमंत्री को पूर्व बना चुकी आदर्श सोसाइटी की बिल्डिंग पर पर्यावरण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने पूछा है कि 31 मंजिला इस बिल्डिंग को क्यों गिरा न दिया जाए.

https://p.dw.com/p/Q6r1
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाणतस्वीर: UNI

मुंबई के पॉश कोलाबा इलाके में बनी आदर्श सोसाइटी के नाम पर हुए घोटाले में अशोक चव्हाण की कुर्सी जा चुकी है. आरोप है कि इस सोसाइटी को कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों के नाम पर बनाया गया लेकिन इसमें फ्लैट बड़े बड़े अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों को मिले.

31 मंजिल की इस बिल्डिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की सास समेत तीन रिश्तेदारों ने फ्लैट पाए. पूर्व सेना अध्यक्ष रिटायर्ड जनरल दीपक कपूर समेत सेना के कई बड़े अफसरों को भी सोसाइटी में फ्लैट मिले. यह घोटाला उजागर होने के बाद खासा राजनीतिक बवाल मचा और कांग्रेस की सरकार खतरे में आ गई. अब पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.

अब इस घोटाले की जांच हो रही है और अलग अलग विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने इसी सिलसिले में आदर्श सोसाइटी को नोटिस जारी किया है. सोसाइटी को दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें