1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बदलापुर के लिए किस किस से प्रेरणा

१५ जनवरी २०१५

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर हुमा कुरैशी ने अपनी आगामी फिल्म बदलापुर को खास बताया है. उनका कहना है कि इसमें उन्हें पसंदीदा निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करने का मौका मिला.

https://p.dw.com/p/1EKUW
तस्वीर: REUTERS/Adnan Abidi

हुमा ने श्रीराम राधवन के बारे में कहा, "मैं उनकी मुरीद हूं. मैंने जब से उनकी एक हसीना थी और जॉनी गद्दार देखी है तभी से उनके साथ काम करना चाहती थी."

बदलापुर में अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया, "मेरे किरदार का नाम झुमली है. अपने किरदार के बारे में बस यही कहूंगी कि इसे संभवत: मैंने राघवन की वजह से किया है."

बदलापुर में हुमा कुरैशी के अलावा वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यामी गौतम और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है. हुमा ने राघवन की वजह से फिल्म में काम किया तो नवोदित अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्होंने सलमान खान से प्रेरित होकर बदलापुर में काम किया है.

2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरुण धवन ने इस फिल्म में अपनी चॉकलेटी हीरो की इमेज तोड़ने की कोशिश की है. बदलापुर में वरुण रघु नामक युवक का किरदार निभा रहे हैं. वरुण ने कहा कि रघु के किरदार के लिए उन्हें सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से प्रेरणा मिली.

वरुण ने कहा, "सलमान हम कलाकारों के लिए हमेशा ही प्रेरणा रहे हैं. बदलापुर के लिए मैंने उनकी तेरे नाम से प्रेरणा ली क्योंकि सलमान खान का वो किरदार देखने के बाद मुझे लगा कि जब वो इतनी मुश्किल और हटकर फिल्म कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं."

वरुण धवन ने कहा, "बस यही हिम्मत और यही जज्बा लेकर मैंने रघु का किरदार निभाया. हालांकि रघु का किरदार पहले मेरे लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन जब मैंने वो किरदार निभाया तो मुझमें हिम्मत आ गई और जब सलमान ने जब मेरी तारीफ की तो मुझे बहुत ही खास महसूस हुआ.

एमजे/ओएसजे (वार्ता)