1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश ने पाकिस्तान का पसीना निकाला

१ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने बड़ी मुश्किल से बांग्लादेश को हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए, जबाव में मोहम्मद अशरफ़ुल का बल्ला बोला. अंत में बांग्लादेश के धड़ाधड़ विकेट गिरे और पाकिस्तान जीता.

https://p.dw.com/p/NCLU
निराश हुए अशरफ़ुलतस्वीर: AP

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम के लिए पहला ही मैच सांसे फुला देने वाला रहा. पाकिस्तान ने बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरूआत की. कमरान अकमल और सलमान बट्ट ने 73, 73 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16वें ओवर तक 142 रन जोड़े. बांग्लादेश के गेंदबाज़ प्रभाव दिखाने नाक़ाम रहे. इसी वजह से मैच में उनकी पकड़ कमज़ोर पड़ी.

बहरहाल, इतना मजबूत आधार मिलने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाएगा, लेकिन कप्तान शाहिद अफ़रीदी नौ गेंदों पर नौ रन ही बना सके. आख़िर में रज़्ज़ाक और मिस्बाह भी कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.

जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत ख़राब रही. पहले ओवर में पहला विकेट गिरा. 16 रन बनाकर खेल रहे तमीम इक़बाल भी छठे ओवर में साथ लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर छोटे कद के बेहतरीन बल्लेबाज़ मोहम्मद अशरफ़ुल और हरफ़नमौला ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पांव जमे. दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुर्रियां उड़ा दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए फटाफट 91 रन जोड़े और शाहिद अफ़रीदी को सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया.

Cricket - Shahid Afridi
वर्ल्ड कप की पहली जीततस्वीर: AP

15 ओवर तक बांग्लादेश दो विकेट खोकर 120 रन बना चुका था लेकिन अगले ओवर में मोहम्मद समी ने 47 रन बनाने वाले हसन का विकेट गिराया और फिर महमुद्दाह को भी ले उड़े. समी का ओवर निर्णायक साबित हुए. विकेट गिरते देख दूसरे छोर पर खेल रहे अशरफ़ुल भी दबाव में आए गए. 65 रन पर उनकी पारी को मोहम्मद आमिर ने समाप्त किया. अशरफ़ुल के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम में रंगत लौटी. जीत ज़्यादा दूर नहीं थी. फटाफट दो ओवर विकेट गिरे और बांग्लादेश सात विकेट पर 151 रन ही बना सका.

पाकिस्तान के बेहद प्रतिभाशाली 18 साल के गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने जीत में बड़ी भूमिका निभाई. आमिर ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और इमारुल कैस और अशरफ़ुल जैसे क़ीमती विकेट झटके. हरफनमौला प्रदर्शन शा़क़िब अल हसन का भी रहा, जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए और 47 रन भी ठोंके. लेकिन मैन ऑफ द मैच 46 गेंदों पर 73 रन बनाने वाले सलमान बट्ट को चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़