1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में फेसबुक पर पाबंदी लगी

३१ मई २०१०

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश में भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पैगम्बर मोहम्मद के आपत्तिजनक कार्टून और देश के नेताओं का मजाक उड़ाती आपत्तिजनक सामग्री छपने के चलते लिया गया यह फैसला.

https://p.dw.com/p/Nd6d
तस्वीर: facebook

फेसबुक पर पाबंदी की वजह के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन डेली स्टार अखबबार ने बांग्लादेश टेलिकम्युनिकेशन्स रेग्युलेट्री कमीशन के अधिकारी के हवाले से छापा है कि फेसबुक ब्लॉक करने का कारण धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कार्टून और अश्लील वेबसाइटों का लिंक भेजा जाना है. "हमने फेसबुक पर अस्थाई तौर पर पाबंदी लगा दी है. सरकार के नुमाइंदों और उच्चस्तरीय अधिकारियों के बीच बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया."

नाम जाहिर न करने की शर्त पर अधिकारी ने डेली स्टार अखबार को बताया कि कुछ यूजर ने पैगम्बर मोहम्मद से जुड़ी गैरइस्लामिक बातें फेसबुक पर लिखी जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. इससे पहले बांग्लादेश की सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस ने बताया की पुलिस ने एक आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर भेजने के आरोप में ढाका में एक सायबर अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके बाद ही बीटीआरसी ने फेसबुक पर पाबंदी लगा दी है.

इस 'अपराधी' ने कथित रूप से अलग अलग अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए बांग्लादेश के कई नेताओं का मखौल उड़ाती आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी हैं.

बांग्लादेश के कई दक्षिणपंथी गुटों ने नेटवर्किंग वेबसाइट पर पाबंदी की मांग की थी क्योंकि उनके मुताबिक फेसबुक से मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. बांग्लादेश में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स शनिवार शाम 6.30 बजे के बाद फेसबुक में लॉग इन नहीं कर पाए.

ऐसी भी मीडिया रिपोर्टें हैं कि ढाका युनिवर्सिटी के छात्रों ने सरकार सड़कों पर उतर कर सरकार के इस कदम का विरोध किया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार के इस फैसले को प्रतिगामी बताया है और सिर्फ ऐसे लोगों का अकाउंट ब्लॉक करने की मांग की है जो आपत्तिजनक सामग्री भेज रहे हैं.

पिछले साल मार्च में बांग्लादेश सरकार ने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर भी पाबंदी लगा दी थी. यूट्यूब पर प्रधानमंत्री और सैन्य अधिकारियों के बीच रिकॉर्ड हुई बातचीत को सुना जा सकता था. कुछ दिन पहले पैगम्बर मोहम्मद के आपत्तिजनक कार्टून की प्रतियोगिता के फेसबुक पेज पर मचे बवाल के बाद पाकिस्तान में भी फेसबुक पर पाबंदी लगा दी गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़