1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में फेसबुक से प्रतिबंध हटा

६ जून २०१०

बांग्लादेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से प्रतिबंध हटा लिया है. पैंगबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक प्रतियोगिता के कारण पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश ने भी फेसबुक को बैन कर दिया था.

https://p.dw.com/p/NjWE

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने जैसे ही पैगंबर मोहम्मद और देश के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक पेज हटाए बांग्लादेश ने भी फेसबुक पर लगा बैन हटा लिया. रविवार को बांग्लादेश की टेलीकॉम नियामक एजेंसी ने ये जानकारी दी.

पिछले सप्ताह बांग्लादेश में फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसका कारण फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद का स्कैच और उससे जुड़ी एक प्रतियोगिता थी. टेलीकम्युनिकेशन नियामक आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फेसबुक से आपत्तिजनक विषय हटाने के बाद ये प्रतिबंध हटा लिया गया.

इन्हीं कारणों से पाकिस्तान में भी फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. फेसबुक में एक पेज पर किसी ने पैगंबर मोहम्मद का स्कैच बनाने की प्रतियोगिता शुरू की थी जिसका पाकिस्तान और बांग्लादेश में कड़ा विरोध हुआ था. लोगों की मांग थी कि सरकार पूरी साइट पर प्रतिबंध लगाने की बजाए कुछ लिंक ब्लॉक कर दे.

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित कई नेताओं की विवादास्पद तस्वीरें वेबसाइट पर भेजने के आरोप में एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाना या फिर उनका चित्र बनाना इस्लाम में प्रतिबंधित है और इस तरह की हरकत की कड़ी निंदा की जाती है.

वैसे भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में फेसबुक की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह