1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न के साथ रिबेरी का पांच साल का करार

२३ मई २०१०

जर्मन प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग के चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग का फाइनल हारने के तुंरत बाद फ़्रांसीसी फ़ुटबॉल स्टार फ़्रांक रिबेरी का कांट्रैक्ट 2015 तक बढ़ा दिया है.

https://p.dw.com/p/NVIc
तस्वीर: pa / dpa

बायर्न म्यूनिख ने यह जानकारी रविवार को अपने होमपेज पर दी और कहा कि कांट्रैक्ट पर शनिवार को चैंपियंस लीग के फाइनल से पहले दस्तख़त हुए. बायर्न यह मैच 2-0 से हार गया.

बायर्न म्यूनिख के क्लब प्रमुख कार्ल हाइन्त्स रूमेनिग्गे ने कहा, "हमें बहुत ख़ुशी है कि हम दुनिया के सर्वोत्तम खिलाड़ियों में से एक के साथ कांट्रैक्ट बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. रूमेनिग्गे ने इसे आने वाले वर्षों में क्लब के लक्ष्यों के लिए एक दिशानिर्देश बताया."

DFB-Pokal München Fürth Flash-Galerie
पांच साल का करार, दाएं फ्रांक रिबेरीतस्वीर: AP

रिबेरी ने भी एफ़सी बायर्न के साथ सहयोग को जारी रखने के फ़ैसले पर ख़ुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "मेरा परिवार और मैं म्यूनिख में रहकर बहुत ख़ुश हैं. क्लब मेरे लिए एक बड़े परिवार जैसा हो गया है."

फ़्रांस की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान सिनेदीन सिदान ने कहा है कि वे रिबेरी के फ़ैसले को समझ सकते हैं. "सबसे महत्वपूर्ण है कि एक खिलाड़ी वह करे जो उसका दिल कहता है." तीन बार विश्व फ़ुटबॉलर रहे सिदान रियाल मैड्रिड के सलाहकार हैं और उन्होंने पिछली गर्मियों में रिबेरी को स्पेन के रिकॉर्ड चैंपियन क्लब में शामिल कराने की कोशिश की थी.

Deutschland Fußball Champions League Bayern München gegen Manchester United
मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ खेलते हुए बायर्न म्युनिख से रिबेरीतस्वीर: AP

1998 में विश्व चैंपियन रहे सिनेदीन सिदान ने स्वीकार किया कि चोटी पर पहुंचने के लिए रियाल मैड्रिड के लिए खेलना ज़रूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि दरअसल बायर्न म्यूनिख विश्व के सबसे बड़े क्लबों में से एक है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्लब मैदान पर और मैदान के बाहर अपने को किस तरह पेश कर रहा है और खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा है. सिदान ने कहा, "मुझे बायर्न के बारे में यह अच्छा लगता है कि वह सबके साथ अच्छा सलूक करता है और उसका पूरा आदर करता हूं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा मोंढे