1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश का बहाना है, जरा देर लगेगी

२७ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के दिन पास आते जा रहे हैं और इनके लिए बनने वाले आयोजन स्थल अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. इन स्थलों को बनाने की अगली सीमा भी खत्म हो गई है. 3 से 14 अक्तूबर तक नई दिल्ली में होने हैं खेल.

https://p.dw.com/p/OxTu
तस्वीर: AP

भारत के शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन स्थलों को पूरा करने की अगली डेडलाइन पर भी प्रोजेक्ट खत्म नहीं हो सकेंगे. 3 अक्तूबर से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सभी प्रोजेक्ट 31 अगस्त तक खत्म हो जाने चाहिए थे. लेकिन रेड्डी का कहना है कि 31 अगस्त से दो तीन दिन ज्यादा लगेंगे.

रेड्डी ने प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो सकने का दोष बारिश के मत्थे मढ़ दिया, मानो मॉनसून भारत में पहली बार आया हो. 31 अगस्त तक सभी आयोजन स्थल के बनने का काम पूरा करने की सीमा तय की गई थी ताकि इसके बाद ये जगहें आयोजकों के हवाले की जा सकें. रेड्डी ने कहा कॉमनवेल्थ खेलों के बारे में मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद पत्रकारों को ये बताया, "तय की गई समय सीमा का कड़ाई से पालन नहीं हो सकेगा. बारिश के कारण और कंटेनरों के आने में देरी होने के काम पूरा नहीं हो सका है. लेकिन देरी एक दो दिन की ही होगी इससे ज्यादा नहीं."

Die Ministerpräsidentin von Delhi Sheila Dikshit
खेलों के पास आते दिनतस्वीर: UNI

पहले भी ये समय सीमा आगे बढ़ाई गई थी इसके बाद दिल्ली सरकार ने 31 अगस्त की सीमा तय की.
रेड्डी ने बताया, "बातचीत का मुख्य मुद्दा एमटीएनएल, टीसीआईएल और प्रसार भारती के काम के बारे में था. उन्होंने सभी ने विस्तार से रिपोर्ट दी है. आखिर में कम्युनिकेशन नेटवर्क सबसे ज्यादा मायने रखता है. इसकी समीक्षा की गई. हमें संतुष्टि है कि हम समय पर चल रहे हैं."

कॉमवेल्थ खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान हीलियम गुब्बारा एरोस्टाट मुख्य आकर्षण होगा. सितंबर में इसे टेस्टिंग के लिए कुछ दिन उड़ाया जाएगा. रेड्डी ने कहा, हमें एरोस्टाट के इस्तेमाल की तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिल गई है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः निर्मल


इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी