1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश के चलते कोच्चि वनडे रद्द

१७ अक्टूबर २०१०

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. नेहरू स्टेडियम में सुबह काले बादल घिरे रहे, जिन्होंने 30,000 दर्शकों को वापस घर भेज दिया. सीरीज में अब दो वनडे मैच बाकी.

https://p.dw.com/p/Pg40
तस्वीर: AP

रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेटप्रेमियों को वनडे मुकाबलों का इंतजार था, वो घड़ी आ भी गई. कोच्चि के स्टेडियम में 30,000 दर्शक सुबह सुबह मैच देखने पहुंच गए. लेकिन मौसम ने मायूस कर दिया. काले बादलों की वजह से सुबह रोशनी बहुत खराब रही. इसके चलते टॉस तक नहीं हो सका.

खिलाड़ी, अंपायर और अधिकारी बार बार आकाश को देखते रहे. पौने नौ बजे के आस पास अचानक जब सूरज निकला तो उम्मीद जगी कि अब खेल होगा. नौ बजे मैच रेफरी ने हालात का मुआयना किया. इसके बाद कहा गया है कि 11 बजे एक बार फिर हालात देखें जाएंगे. उम्मीद लगने लगी थी कि 11:30 या 12:30 बजे से कम ओवरों का मैच होने लगेगा.

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हारतस्वीर: AP

लेकिन दस बजते बजते बदरा घुमड़े और इस बार तो खूब बरस भी गए. मैदान ढका हुआ था लेकिन बीच बीच में बारिश होती रही. मैदान को ढकने वाले पीले रंग की तिरपाल में पानी के तालाब सा बन गया. इन सभी परिस्थियों और मौसम को देखते हुए पौने ग्यारह बजे मैच रद्द कर दिया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. आखिरी मैच 24 अक्टूबर को गोवा में होगा. यह मैच डे नाइट होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार