1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी की प्रशंसा में बोले मोदी

२६ मई २०१०

अमिताभ बच्चन के गुजरात का ब्रांड एम्बैसडर बनने पर उठे विवाद के शांत होने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिग बी की प्रशंसा की है. मोदी का कहना है कि बच्चन राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

https://p.dw.com/p/NX2T
तस्वीर: AP

अमिताभ बच्चन की प्रशंसा करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग का सहारा लिया है. "पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अमिताभ जी गुजरात आ रहे हैं और मैं उनका स्वागत करता हूं. पूरा राज्य उनके दौरे से रोमांचित है. लेकिन मैं निजी भावनाओं को भी बांटना चाहता हूं. गुजरात टूरिज्म का ब्रांड एम्बैसडर बनने के बाद कई तरह के विवाद उठे, आरोप लगे. उनकी जगह कोई और होता तो घबराकर पीछे हट जाता. उनके प्रशंसक भी चिंतित हो उठे थे कि क्या वह ऐसे हमलों को झेल सकेंगे."

मोदी का कहना है कि इन सभी मुश्किलों के बावजूद ऊंचे कद वाले अमिताभ बच्चन अपने वादे को पूरा करने के लिए पूरे संकल्प के साथ खड़े रहे. अमिताभ बच्चन कह चुके हैं कि उन्होंने गुजरात का ब्रांड एम्बैसडर बनना स्वीकार किया है और वह किसी मुख्यमंत्री के एम्बैसडर नहीं हैं.

Nach den Wahlen in Gujaret
तस्वीर: AP

बिग बी के वादा निभाने से प्रसन्न मोदी लिखते हैं, "गुजरात और भारत के लिए अमिताभ जी ने अपने शब्दों का मान रखा जिससे पेशेवर जीवन में उच्च मानदंड स्थापित होते हैं. दूसरे लोगों के लिए अमिताभ एक चमकदार उदाहरण बन गए हैं. बेहद गर्म मौसम में अगर किसी को पैसा दो तो भी उस इलाके में वह नहीं जाना चाहेगा लेकिन अमिताभ जी कच्छ के रण में तीन दिन बिताएंगे. बिना एक पाई लिए, सिर्फ गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए."

अमिताभ बच्चन गुजरात में 28 मई को पहुंच रहे हैं और वह वहां एक हफ्ते के लिए रुकेंगे. कच्छ का रण, गिर के जंगलों सहित कई अन्य इलाकों में जाकर वह गुजरात टूरिज्म के लिए कुछ विज्ञापन फिल्में करेंगे. गुजरात का ब्रांड एम्बैसडर बनने के बाद अमिताभ बच्चन को कांग्रेस और वाम दलों के कोप का भाजन बनना पड़ा था. कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था और कुछ दिनों के लिए बच्चन विरोध चरम पर पहुंच गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह