1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बॉस का महिला सशक्तिकरण

३ फ़रवरी २०१५

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार फराह खान का कहना है कि रिएलिटी शो बिग बॉस हल्ला बोल में सलमान खान की जगह लेना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है.

https://p.dw.com/p/1EUlK
Salman Khan Schauspieler Bollywood Indien
तस्वीर: AP

सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 8 को शुरूआत में होस्ट किया था लेकिन बाद में बजरंगी भाई जान की शूटिंग करने के लिए उन्होंने शो की मेजबानी फराह खान को सौंप दी थी. फराह ने कहा, "मेरे ख्याल से बहुत से लोग इस सच्चाई को नजरअंदाज कर रहे हैं कि फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक की जगह एक महिला ने ली है. इसे कहते हैं महिला सशक्तिकरण."

फराह खान ने कहा, "बिग बॉस हल्ला बोल की मेजबानी करने के दौरान मैंने इसमें अपनी स्टाइल व प्रतिभा डाली. मैंने प्रतिक्रिया पाकर राहत महसूस की. कुछ संदेह और डर थे लेकिन हां मेरे ख्याल से यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी. मुझे खुशी है कि अंत भला तो सब भला. मेरे ख्याल से मेजबानी का मेरा तरीका सलमान से जुदा था. मुझे नहीं लगता कि कोई तुलना हो सकती है. वह गजब के मेजबान हैं और यह उनका अधिकार क्षेत्र है लेकिन मैंने अपने तरीके से किया."

छोटे पर्दे के जानेमाने अभिनेता गौतम गुलाटी बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद अब बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं. दीया और बाती फेम के गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लिया था. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद गौतम अब बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहते हैं. अपनी जीत के बाद गौतम गुलाटी ने कहा, "बिग बॉस शो जीतना मेरी जीवन का सबसे बड़ा पल है. जब शो शुरू हुआ था मैंने सोचा था कि मैं शो में आखिर तक रहूंगा लेकिन शो जीतने की मैंने कभी नहीं सोची थी."

गौतम गुलाटी का कहना है कि बिग बॉस जीतना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा लेकिन अब वे ज्यादा टीवी शो नहीं करेंगे, "बिग बॉस के घर में बिताए पलों को मैं कभी नहीं भूलूंगा. कुछ प्रतिभागियों ने मुझ पर राज करने की कोशिश की लेकिन मैंने उस दबाव को कभी महसूस नहीं किया. इस शो का सफर मेरे लिए एक युद्ध की तरह था जिसे मैंने जीत लिया."

गौतम गुलाटी ने अपनी भावी योजनाओं के बारे में कहा, "मैं अब टीवी की तुलना में फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दूंगा. मुझे लगता है कि फिल्मों में काम करने के लिए यह सही अवसर है. मैं बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए आतुर हूं. मैं अपने व्यक्त्वि से मिलती-जुलती फिल्में करना चाहूंगा."

एमजे/आईबी (वार्ता)