1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिना चश्मे के 3डी दिखाने वाला टीवी

२३ दिसम्बर २०१०

जापान की तोशीबा कंपनी ने जापान में एक टीवी बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा 3डी टीवी है जिसे लोग बिना विशेष चश्मा लगाए देख सकेंगे. यह टीवी 3डी टीवी बाजार में हलचल मचा सकता है.

https://p.dw.com/p/zob6
तस्वीर: AP

जब ऐसे टीवी के बारे में सुनकर लोग दुकानों पर पहुंचे तो 12 इंच के इस रेगजा जीएल वन नाम के इस मॉडल के बारे उनके मन में काफी सवाल पैदा हुए. लोग इसकी तकनीक को लेकर भी ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए.

Bericht über Michael Jacksons Tod in Japan
तस्वीर: AP

टीवी की एलसीडी स्क्रीन है. इसकी कीमत 1400 डॉलर करीब 70 हजार रुपये है. जब टीवी की कीमतें लगातार गिर रही हैं, वैसे हालात में इतना महंगा टीवी लोगों को अपनी ओर खींच पाएगा या नहीं, इस बारे में भी बाजार के जानकार एकमत नहीं हैं. वैसे टीवी का 20 इंच वाला मॉडल भी शनिवार को बाजार में आ जाएगा.

बाजार में इसके अलावा जितने भी 3डी टीवी मौजूद हैं उन्हें देखने के लिए एक विशेष चश्मे की जरूरत होती है. तोशीबा ने अपने टीवी में अलग तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस तकनीक के जरिए लोग 2डी और 3डी में अदला बदली कर सकते हैं. यानी वे जब चाहें अपने मनमाफिक स्क्रीन देख सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली कंपनी बिक कैमरा के प्रवक्ता काजुहितो गुन्जी के मुताबिक इस टीवी ने लोगों के मन में कौतुहल तो जगाया है. वह बताते हैं कि टीवी के बारे में जानने के लिए काफी लोगों के फोन आ रहे हैं.

इस टीवी के आने से इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली दुकानों में भी थोड़ी सी उम्मीद बंधी है. वे उम्मीद कर रहे हैं कि नई तकनीक के आने से उनकी घटती बिक्री को थोड़ा सहारा मिल सकेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें