1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीच बीच में दंडासन कीजिए

ओंकार सिंह जनौटी
३ मार्च २०१७

संतुलन साधते हुए एक पैर पर खड़ा होना बहुत ही जबरदस्त व्यायाम है. ये आपको कई चोटों से बचा सकता है.

https://p.dw.com/p/2YYTX
Yoga
तस्वीर: Fotolia/XtravaganT

उम्र बढ़ने के साथ साथ धीरे इंसान का संतुलन भी कमजोर होने लगता है और वह डगमगाने लगता है. एक पैर पर खड़े होकर संतुलन साधने की कोशिश करने से इसे इसे टाला जा सकता है. योग की मुद्रा में जिसे दंडासन कहा जाता है, उसकी अहमियत अब वैज्ञानिक भी स्वीकार कर रहे हैं.

एक पैर पर कुछ देर खड़े होने से मस्तिष्क सक्रिय होता है और संतुलन साधने के नए नए तरीके सीखने लगता है. यही वजह है कि एक पैर पर खड़े होने के बाद हम डगमगाने लगाते हैं और डगमगाहट को रोकने के लिए शरीर अलग अलग दिशाओं में हिलने डुलने लगता है.

अब मेडिकल साइंस भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि एक पैर पर खड़े होकर संतुलन साधने का अभ्यास अगर लगातार किया जाए तो इंसान बहुत बार फिसलने से भी बच सकता है. उम्रदराज लोगों को तो खास तौर पर इसका अभ्यास करना चाहिए. युवा भी हर दिन बीच बीच में समय निकालकर दंडासन कर सकते हैं.

(10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार​​​​​​​)