1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीपी के सीईओ की विदाई की तैयारी

२६ जुलाई २०१०

तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ टोनी हेवर्ड को उनके पद से हटाया जा सकता है. कंपनी ने फैसला किया है कि टोनी को अपना पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव के संकट को संभाल पाने में नाकाम रहे.

https://p.dw.com/p/OUR3
बीपी में बदलाव की तैयारीतस्वीर: AP Graphics

टोनी की विदाई अगले 36 घंटे के भीतर ही हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी के बोर्ड की सोमवार को लंदन में मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि टोनी की विदाई किस तरह हो. टोनी की जगह बॉब डूडली ले सकते हैं. कंपनी के अमेरिकी एक्सक्यूटिव बॉब ही फिलहाल तेल रिसाव संकट का कामकाज देख रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, “इस सब का खाका तैयार किया जा रहा है.” इस संकट के दौरान टोनी हेवर्ड ने अपने बयानों और गलतियों से अमेरिका में काफी नाराजगी पैदा की. जब अमेरिकी लोग संकट से जूझ रहे थे तब उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी जिंदगी वापस चाहिए. इतना ही नहीं, एक बार तो वह यॉट पर घूमने चले गए. इस सबसे कंपनी की छवि को धक्का पहुंचा. लेकिन उन्हें हटाना खतरे से खाली नहीं है. समुद्र में हजारों बैरल तेल उगलने वाले मकोन्डो के कुएं को अभी भी पूरी तरह बंद नहीं किया जा सका है. अगर इसे सही तरह से बंद करने में कोई समस्या पैदा होती है तो डूडली की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है.

जो ढक्कन कुएं पर लगाया गया, उसने पिछले एक हफ्ते से कुएं में से तेल रिसने नहीं दिया है. इसलिए अब कंपनी अपना ध्यान जनता और हेवर्ड की विदाई को लेकर बाजार में लगाई जा रही अटकलों पर लगा रही है. इन्हीं अटकलों से कंपनी के लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है. सूत्र बताते हैं कि हेवर्ड ने खुद को हटाए जाने की बात मान ली है क्योंकि यही कंपनी के हित में होगा. लेकिन कंपनी ने हेवर्ड को हटाए जाने की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हेवर्ड सीईओ हैं और बोर्ड का पूरा समर्थन उन्हें हासिल है.

कुएं में विस्फोट के बाद से ब्रिटिश पेट्रोलियम अपनी 40 फीसदी बाजार पूंजी गंवा चुकी है. निवेशकों को लगता है कि अगर हेवर्ड बने रहे तो कंपनी के लिए अमेरिका में अपने छवि को सुधार पाना मुश्किल होगा. बीपी की 40 फीसदी संपत्ति अमेरिका में ही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी