1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई अनुशासन समिति की बैठक आगे बढ़ी

१३ दिसम्बर २०१०

ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही बीसीसीआई अनुशासन समिति की बैठक दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है. ललित मोदी के वकील मेहमूद आब्दी ने अनुरोध किया. आज और कल होनी थी पूछताछ

https://p.dw.com/p/QWlV
तस्वीर: AP

आब्दी ने अनुरोध किया कि सोमवार और मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठकों को आगे बढ़ा दिया जाए क्योंकि बीसीसीआई की कार्रवाई का अध्ययन कर रहे अन्य वकील स्वदीप होरा की दुर्घटना हो गई है. आब्दी की अपील स्वीकार कर ली गई है.

जयपुर लौटते वक्त होरा की शुक्रवार को दुर्घटना हुई जिसके कारण वह आज और कल होने वाली बैठक में उपस्थित नहीं हो सकते थे.

बीसीसीआई की अनुशासन समिति की बैठक अब 27 और 28 दिसंबर को होगी. 22 नवंबर को हुई बैठक में मोदी ने पैनल की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही समिति को बीसीसीआई बोर्ड की आम सभा का समर्थन नहीं है.

इसके बाद बोर्ड ने एक खास जनरल बॉडी मीटिंग 11 दिसंबर को बुलाई और पैनल में पहले के ही तीन लोगों जेटली, चिरायू अमीन और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नियुक्त किया ताकि वह मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर सकें.

मोदी ने अब तक पैनल की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी