1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई के खिलाफ जंग लडूंगा: मोदी

Priya Esselborn५ जुलाई २०१०

बीसीसीआई पर फिर भड़के आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी. उन पर लगे आरोपों का मामला बोर्ड की अनुशासन समिति को भेजे जाने के बाद मोदी ने एलान किया है कि 'अब जंग होगी, सच सबके सामने आएगा.'

https://p.dw.com/p/OAZC
तस्वीर: UNI

करीब महीने भर तक शांत रहने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ललित मोदी एक दूसरे पर फिर बरसने लगे हैं. रविवार को ललित मोदी ने बीसीसीआई पर निशाना साधने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर का सहारा लिया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, ''जंग का एलान हो चुका है. देखते हैं कौन जीतता है. कौन किसका दोषी है. सच सबके सामने आएगा, बस इंतजार करो.''

मोदी का कहना है कि बोर्ड के खिलाफ अब उनकी कार्रवाई का रास्ता भी एकदम साफ है. इसके लिए समयसीमा भी तय है. उनका कहना है कि वह लड़ाई के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. शनिवार को ही बीसीसीआई ने मोदी पर लगे आरोपों का मामला अनुशासन समिति को भेज दिया था. बोर्ड ने साफ किया था कि आईपीएल के निलंबित कमिश्नर के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मुकदमा चलाया जा सकता है.

मोदी इसी बात से भड़के हुए हैं. उन्हें आईपीएल टीमों के मालिकों और कुछ खिलाड़ियों का साथ भी मिल रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने उनके प्रति हमदर्दी जताई है. ट्वीटर पर वॉर्न ने लिखा, ''हे ललित क्या नया चल रहा है. वह अब भी तुम्हारे पीछे पड़े हुए हैं? यह ठीक नहीं है.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन