1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई को इनकम टैक्स का समन

२२ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इनकम टैक्स अधिकारियों ने ताजा समन जारी किए गए हैं जिनमें आईपीएल से जुड़ी कुछ और जानकारी मांगी गई है. इसमें फ्रैंचाइजियों की बोली और टी20 लीगों को मिले पैसे की जानकारी भी शामिल है.

https://p.dw.com/p/ORLu
आईपीएल अब आईटीओ में

ये समन मुंबई के आयकर विभाग के सहायक महानिदेशक की तरफ से 19 जुलाई को जारी किए गए. बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन के नाम से निकले समन में कहा है कि वह खुद आकर आईपीएल की बोली से जुड़ी जानकारी पेश करें.

इसके जवाब में बीसीसीआई ने इनकम टैक्स अधिकारियों से कहा है कि बोर्ड की तरफ से एक प्रतिनिधि 23 जुलाई को या इससे पहले उनके सामने हाजिर होगा. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "समन मिलने के बाद बीसीसीआई ने आयकर विभाग को एक पत्र भेजा है, जिसमें कुछ और समय मांगते हुए यह भरोसा दिलाया गया है कि बोर्ड का एक प्रतिनिधि उनसे 23 जुलाई को मिलेगा."

बीसीसीआई ही आईपीएल की मातृ संस्था है. इसीलिए उसी के ऊपर सारी जिम्मेदारियां डालते हुए इनकम टैक्स अधिकारियों ने बीसीसीआई से ही जानकारी मांगी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पूछा गया है कि आईपीएल की फ्रैंचाइजियों के लिए बोली अमेरिकी डॉलर में क्यों लगी. साथ ही यह जानकारी भी मांगी गई है कि भुगतान कौन सी मुद्रा में हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ