1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई बैठक आगे नहीं बढ़ाएगी

२४ अप्रैल २०१०

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की अपील पर विचार करने का कोई विचार नहीं है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि तय समय के हिसाब से ही बैठक की जाएगी. बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल की बैठक 26 अप्रैल को है.

https://p.dw.com/p/N5LP
तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी को पहले ही साफ़ कर दिया है कि आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के बारे में तय बैठक में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल विवाद बहुत गंभीर है और इसलिए इस बारे में बैठक को किसी हालत में आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

मोदी ने शुक्रवार को बैठक की तैयारी के लिए पांच दिन का समय ये कहते हुए मांगा था कि रविवार को आईपीएल फाइनल होने के बाद उनके पास बैठक के लिए दस्तावेज़ तैयार करने समय नहीं होगा. अगर मोदी बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें आईपीएल चैयरमैन के पद से हटाया जा सकता है.

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बैठक आगे बढ़ाने का कोई सवाल ही नहीं उठता. पीटीआई समाचार एजेंसी ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखा है, मोदी बैठक में आ सकते हैं और केस के बारे में अपील कर सकते हैं. अगर उनके पास ख़ुद की सफाई देने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं हैं तो वो इस बारे में गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों से कहें. हम जानते हैं कि वो आईपीएल में व्यस्त रहे हैं लेकिन इसका ये तो मतलब नहीं कि वो बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते. बेहतर ये होगा कि वो बैठक में आएं और अपनी स्थिति की सफाई दे बजाए इसके कि अपने तक सीमित रखे. अगर उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वो पांच दिन का समय क्यों मांग रहे हैं.

बीसीसीआई में एंटी मोदी मूड चल रहा है. रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसी अपुष्ठ ख़बरें हैं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और नेशनल कांग्रेस नेता शरद पवार ने गवर्निंग काउंसिल से मोदी को कुछ समय देने को कहा है. लेकिन इस बारे में बीसीसीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन