1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई से सख्त नाराज हैं शिल्पा शेट्टी

२२ अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी को लगता है कि बीसीसीआई ने उनके साथ अन्याय किया है. शिल्पा के मुताबिक बोर्ड को उनके साथ थोड़ी पारदर्शिता के साथ पेश आना चाहिए था.

https://p.dw.com/p/PkW6
तस्वीर: AP

शिल्पा की टीम राजस्थान रॉयल्स का फ्रैंचाइजी करार रद्द कर दिया गया है. अब यह टीम अगले साल होने वाले आईपीएल-4 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी. गुरुवार को इस बात पर शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर बीसीसीआई के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने बीसीसीआई के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए और कहा कि अगर उन्हें बताया जाता कि उनकी गलती क्या है तो उन्हें बेहद खुशी होती.

शिल्पा ने कहा, "हम किसी पर पत्थर फेंकने नहीं जा रहे हैं और हमने कुछ गलत भी नहीं किया है. अगर हमने कुछ गलत किया भी है तो भी हम एक फ्रैंचाइजी हैं. जिस दीवानगी के साथ हमने काम किया, उसके लिए हमारे साथ थोड़ी ज्यादा पारदर्शिता दिखाई जानी चाहिए थी.''

Bollywoodschauspielerin Shilpa Shetty mit Cricketspieler
तस्वीर: UNI

एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि किसी भी बिजनस में गलती होने पर आपको हर्जाना चुकाना पड़ता है लेकिन इस तरह बाहर फेंक दिया जाना तो कोई हल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर कोई को परेशान हुआ तो वह उसके नतीजे भुगतने को तैयार हैं, लेकिन खारिज किया जाना तो सही नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को बीते रविवार एक बैठक के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर कर दिया. उन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है. दोनों टीमों के पास 10 साल का करार था लेकिन इस करार को तीन साल में ही खत्म कर दिया गया. अब इस मामले में शिल्पा पारदर्शी जांच चाहती हैं. उन्होंने कहा, "एक साफ सुथरी जांच तो होनी ही चाहिए. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय को जो भी चाहिए हम करने को तैयार हैं. इसलिए हम भाग नहीं रहे हैं. हमने इतना सारा पैसा, वक्त और अपनी दीवानगी इसमें लगाई है और राजस्थान रॉयल्स के लिए एक जगह बनाई है."

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि दो साल पहले की बातें अब क्यों उठाई जा रही हैं तो शिल्पा ने कहा कि इस बारे में बोर्ड से बात हो चुकी है और किसी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें